बाबर को पीछे छोड़ Shubhman Gill बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज, मोहम्मद सिराज भी नंबर वन पर

ICC Top Batsman And Bowler: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का परफॉर्मेंस देखकर हर कोई खुश है। अपने शानदार प्रदर्शन के वजह से टीम इंडिया ने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी सबके दिलों में जगह बना ली है। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को शानदार फार्म में देखी जा रही है।

लगातार आठ मैच जीतने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वर्ल्ड कप के बीच एक और बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। वनडे में बल्लेबाजो और गेंदबाजों की रैंकिंग जारी की गई है जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है।

बल्लेबाज और गेंदबाजी दोनों मे नंबर 1 भारतीय क्रिकेटर (ICC Top Batsman And Bowler)

बाबर आजम काफी लंबे समय से वनडे में नंबर वन बैट्समैन बने हुए थे लेकिन अब शुभमन गिल ने उन्हें पछाड़ दिया है। जी हां बाबर आजम को पीछे छोड़कर गिल दुनिया के नंबर वन बैट्समैन बन गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ भारत के मोहम्मद सिराज एक बार फिर से नंबर वन पोजीशन हासिल कर लिए हैं। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़कर मोहम्मद सिराज नंबर वन पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली का रेटिंग पॉइंट तीसरे स्थान पर मौजूद है। गेंदबाज और बल्लेबाजों की शीर्ष रैंकिंग में कई तरह के बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

whatsapp channel

google news

 

श्रेयस अय्यर आठवीं स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं पाकिस्तान के फखर ज़मान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेल कर अपने रैंकिंग में बड़ा सुधार किया है और 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के इब्राहिम जनार्दन ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज दो स्थान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें- यहां से खरीदे भारत के सेमीफाइनल मैच का टिकट, नहीं होगी कोई दिक्क़त, बिना परेशानी मिल जाएगा!

ऑस्ट्रेलिया के ऐडम जम्पा ने 6 स्थान की छलांग लगाई है और तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पिछले हफ्ते वनडे में नंबर वन गेंदबाज रहने वाले शाहिद अफरीदी चार स्थान लुढ़ककर जोश हेजलवुड के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

ऑलराउंड मे टॉप पर साकिब अल हसन

बात अगर ऑलराउंडर की करें तो बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन एक नंबर के ऑलराउंडर बने हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रनों की पारी खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने ऑलराउंडर में दो स्थान की छलांग लगाई है और छठे पायदान पर पहुंच गए हैं।

Share on