बालों को खराब ना कर दे होली का केमिकल वाला रंग, इस तरह होली में रखे बालों का ख्याल

Holi Hair Care Tips: होली के त्यौहार आने में अब कुछ दिन बाकी है और ऐसे में लोग अपने घर पर तैयारियां शुरू कर दिए हैं. होली में लोग जमकर रंग गुलाल उड़ाते हैं और एक दूसरे को भाईचारे का संदेश देते हैं. हालांकि होली का रंग चेहरे और बालों के लिए हानिकारक होता है क्योंकि आज के समय में होली के रंग में काफी ज्यादा केमिकल मिले होते हैं.

होली के अवसर पर आपको अपने बालों का और साथ ही चेहरे का विशेष ख्याल रखना जरूरी है. जब भी आप होली खेलने जाए तो अपने बालों का विशेष ख्याल रखें. आप कुछ उपाय से अपने बालों को केमिकल वाले रंगों से बचा सकते हैं.

इस तरह रखे होली में बालों का ख्याल(Holi Hair Care Tips)

होली खेलने से पहले आप अपने बालों में एलोवेरा या जैस्मिन युक्त नारियल तेल अच्छी तरह से लगा ले. यह आपके बालों को नुकसान होने से बचा सकता है.

होली खेलते समय आप अपने बालों को खोलकर ना रखें बालों का जुड़ा बना ले या चोटी बना ले.इससे आपके बालों को कम नुकसान होगा.

whatsapp channel

google news

 

बालों को हानिकारक केमिकल वाले रंगों से बचने के लिए होली खेलने से पहले तेल लगा ले. तेल लगाने से बालों पर नकारात्मक असर नहीं होगा. आप चाहे तो दो बड़े चम्मच बादाम तेल दो बूंद लैवेंडर का तेल एक बूंद गुलाब जल दो या तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना ले और इसे अपने बालों में लगा ले.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

घुंघराले बालों को अपनी अलग खासियत के लिए जाना जाता है और इसमें प्राकृतिक रूप से चमक कम होती है क्योंकि घुंघराले बालों के क्यूटिकल्स ज्यादा ही खुले होते हैं इस वजह से यह टूटने लगते हैं. होली का इन बालों पर नकारात्मक असर होता है इसलिए आप होली खेलने से पहले इसमें नारियल तेल लगा ले.

Share on