पिता है बोरिंग मिस्त्री,बेटे ने गरीबों को मात दे इंटर परीक्षा में पाई 4th रैंक, लखीसराय का नाम किया रोशन

Bihar Board Inter Topper: कहते हैं कि जिसे सफलता अपनी होती है वह मुश्किलों के आगे रुकते नहीं है. लखीसराय जिले के चानन प्रखंड निवासी बोरिंग मिस्त्री अशोक बिन्द के पुत्र राजा कुमार ने इस बात को साबित कर दिखाया है. राजा कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर साइंस परीक्षा में 475 अंक प्राप्त किया है और राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है.

राजा ने माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय(Bihar Board Inter Topper)

राजा आर लाल प्लस चानल प्लस टू हाई स्कूल के स्टूडेंट है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरु को दिया है. राजा का कहना है कि वह यूपीएससी की परीक्षा पास करके आईएएस बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा मैं जानता हूं इसके लिए मुझे कठिन परिश्रम करनी होगी और मैं इसके लिए तैयार हूं.

घर में है खुशी की लहर

राजा तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं और उनकी एक बहन भी है जिनकी शादी हो चुकी है. राजा के पिता बोरिंग का कार्य करते हैं और उनकी मां एक हाउसवाइफ है. राजा की सफलता पर उनके माता-पिता और गुरु काफी खुश है. राजा के पिता ने कहा कि वह शुरू से ही पढ़ने में तेज है और वह ट्यूशन का सहारा भी नहीं दिया है.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

whatsapp channel

google news

 

राजा ने लखीसराय में पहला स्थान हासिल किया है वहीं प्लस टू हाई स्कूल अमरपुर की छात्रा किरण कुमारी ने 473 रन हासिल किया है और साइंस स्ट्रीम में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुर्निया बाजार के सोनू कुमार ने 469 रन के साथ जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

Share on