सब्जी बेचने वाले के बेटे ने इंटर परीक्षा में लहराया परचम, गोपालगंज के दो सगे भाइयों ने इंटर परीक्षा में मारी बाजी

Bihar News: बिहार बोर्ड ने आज 23 मार्च को इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार टोटल 87.21 परसेंट विद्यार्थियों ने बाजी मारी है. शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया और टोटल 24 छात्र छात्राएं इस बार टॉप फाइव के लिस्ट में शामिल हुए हैं. वही गोपालगंज के सब्जी बेचने वाले के बेटे ने भी टॉप फाइव में जगह बनाई है.

सब्जी बेचने वाले के बेटे ने टॉप 3 में बनाई जगह(Bihar News)

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में गोपालगंज के बरौली हाई स्कूल के सगे भाइयों ने भी अपना जलवा दिखाया है. सब्जी बेचने वाले के बेटे प्रिंस को मारने तीसरा रैंक हासिल किया है वही उसके सगे भाई ने 450 अंक हासिल किए हैं. दोनों बेटों के रिजल्ट से पिता काफी खुश है.

दोनों सगे भाइयों ने मारी बाजी

गोपालगंज में सब्जी बेचने वाले के बेटा ने बिहार टॉपर के लिस्ट में नाम दर्ज कराया है. गोपालगंज के निवासी प्रिंस कुमार और उनके बड़े भाई लव कुमार बरौली हाई स्कूल के छात्र हैं और दोनों ने एक साथ ही इस बार इंटर की परीक्षा दिए. प्रिंस को 477 अंक मिले हैं वही लोग कुमार को 450 अंक मिला है.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

whatsapp channel

google news

 

नवादा में सब्जी बेचते हैं पिता

प्रिंस कुमार के पिता बालासाह नवादा में सब्जी बेचते हैं वहीं उनकी मां एक हाउसवाइफ है. पिता अपने बच्चों को पढ़ने के लिए काफी संघर्ष करते हैं और बेटों ने भी पिता के संघर्ष को सफल किया है और उनके सपने को पूरा कर दिखाया है.पिता बेटों की उपलब्धि खुश है.

Also Read:Bajaj CNG Bike: एक बटन से पेट्रोल से सीएनजी मे शिफ्ट हो जाएगी बजाज की CNG Bike, जाने कीमत और फीचर्स

Share on