Sarkari Naukri: 10वीं पास है तो जल्दी करें अप्लाई, 12000 से ज्यादा ग्रामीण डाक सेवक की हो रही बंपर बहाली, एक दिन बाकी

Sarkari Naukri 2023: अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और मौका तलाश रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है। दरअसल हाल ही में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए बंपर बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई है। डाक विभाग में 12000 से ज्यादा ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए 11 जून तक फॉर्म भरे जा रहे हैं। ऐसे में आपके पास सिर्फ 2 दिन का मौका है। आज और कल में जल्दी से आवेदन कर दें। ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती देश के 28 डाक सर्कल में होगी। सभी सर्कल में काम करने के लिए ग्रामीण डाक सेवक की 12,828 पदों पर बहाली की जाएगी।

डाक विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मौका

जानकारी के मुताबिक डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जीडीएस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर करना होगा। आवेदन फॉर्म भरने के लिए तीन चरण दिए गए हैं। पहले चरण में रजिस्ट्रेशन फिर आवेदन और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। ग्रामीण डाक सेवक पद पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सिर्फ 100 रुपए हैं। वहीं एससी/एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए यह फ्री रखा गया है।

इस दौरान यह भी जान ले कि ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का आवेदन फॉर्म भरते समय अगर आप से कोई गलती या त्रुटि हो जाती है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। डाक विभाग 12 से 14 जून तक करेक्शन विंडो भी ओपन कर रहा है। आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करके फार्म में करेक्शन कर सकते हैं।

ग्रामीण डाक सेवा पद के लिए जरूरी योग्यता

बता दे अगर आप ग्रामीण डाक सेवा पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो यह जरूरी है कि आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम दसवीं पास हो। इस दौरान आपकी उम्र सीमा 18 से 40 के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को उम्र सीमा में भी छूट मिलेगी। डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पद पर भर्ती 10वीं के मार्क्स के आधार पर होती है।

whatsapp channel

google news

 

ग्रामीण डाक सेवक की सैलरी

  • ब्रांच पोस्टमास्टर- 12000-29380 रुपये होगी।
  • असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर-10000-24470 रुपये होगी।
Share on