आधी कीमत पर आया होंडा का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिल रहा Activa जैसा की-लैस धांसू स्मार्ट फीचर

Honda Dio H Smart Scooter Price, Mileage And Feature: होंडा कंपनी एक्टिवा के बाद जबरदस्त धमाल मचाने के लिए Honda Dio के H-Smart वैरीअंट को लेकर आ गई है। एक्टिवा 110 और एक्टिवा 125 में H-Smart वेरिएंट को लांच कर होंडा कंपनी ने ऑटो इंडस्ट्री में नया धमाल मचा दिया है। बता दे हाल ही में इस स्कूटर को कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्ट किया है। कंपनी ने Honda Dio H Smart की कीमत से लेकर इसके फीचर तक का खुलासा कर दिया है। इसकी खास बात यह है कि यह पूरी तरह से आपके बजट में फिट है। दरअसल यह दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले लगभग आधी कीमत पर लांच की गई है। इस स्कूटर की कीमत 77,712 रुपए एक्स शोरूम तय की गई है।

बता दे कि Honda Dio H-smart को कई नए फीचर्स और जबरदस्त डिजाइन के साथ अपडेट कर मार्केट में उतारा गया है। इसके साथ ही इसमें कंपनी की ओर से आपकों अलॉय व्हील्स, बैटरी इंडिकेटर के साथ-साथ नया H-smart फीचर भी मिल रहा है। ऐसे में आईये हम आपकों इसके स्मार्ट फीचर के बारें में डिटेल में बताते है…

Honda Dio के नए और स्मार्ट फीचर्स

बात Honda Dio H-smart के अपडेट वर्जन की करें तो बता दे कि इस में सबसे बड़ा अपडेट इसका नया H-smart key है, जो इसे साधारण चाबी वाले लॉक से ज्यादा सेफ हैं। इसके साथ ही इस स्कूटर में आपकों एक कार की तरह रिमोट लॉक-अनलॉक करने वाली चाबी भी ऑफर की गई है। इसके अलावा इस स्मार्ट-की पर स्कूटर को स्टार्ट और बंद करने के लिए बटन दिया गया है। मालूम हो कि इस स्कूटर को किसी भी साधारण चाबी से नहीं खोला जा सकता है, यहीं वजह है कि इसकी सेफ्टी दूसरे स्कूटर के मुकाबले कई गुना ज्यादा है। बता दे कि इस Key की मदद से आप स्कूटर की सीट, फ्यूल कैप और हैंडल को अनलॉक कर सकते हैं।

इसके अलावा होंडा डियो के अन्य अपडेट की बात करें तो बता दे कि कंपनी अपने इस नए वैरिएंट में मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ-साथ आपकों इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल और टेल लैंप भी दे रही है। सात ही कंपनी ने स्कूटर में एक्सटर्नल फ्यूल कैप, पासिंग स्विच और फ्रंट स्टोरेज पॉकेट भी दिया है।

whatsapp channel

google news

 

Honda Dio H-smart का इंजन और पाॅवर

होंडा के इस धमाकेदार स्कूटर के इंजन की बात करें तो मालूम हो कि कंपनी ने H-smart वैरिएंट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। पहले वेरियंट की तरह ही इसमें पहले की तरह 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन भी ऑफर किया है, जो 7.95Bhp की पॉवर और 9Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दे इस स्कूटर में ड्रम ब्रेक के साथ-साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

Share on