पटना में ऑटोवाले की मनमानी खत्म, बस टर्मिनल से संपत्तचक के 10 रु; फटाफट जाने आपके रुट का किराया?

Patna Auto Fare Fixed: पटना में ऑटो वालों की मनमानी का सिलसिला अब खत्म हो जाएगा। दरअसल जिला प्रशासन ने ऑटो ड्राइवरों के मनमानी किराया वसूली पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है। इस कड़ी में जिला प्रशासन ने बिहार में हेलमेट और सीट बेल्ट के बाद अब ऑटो सवारी की संख्या को फिक्स करने के साथ-साथ भाड़ा भी फिक्स कर दिया है। बता दे ऑटो ड्राइवरों और जिला प्रशासन के बीच हुई बातचीत में जहां किराया बढ़ाने की बात कही गई, तो वहीं जिला प्रशासन ने फिक्स्ड किराए की लिस्ट पटना क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को मंजूरी के लिए भेज दी है।

किस रूट पर कितना होगा किराया?

जिला प्रशासन द्वारा तय किए गए किराए के मुताबिक बैरिया के पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से संपचतचक के लिए यात्रियों से सबसे कम ₹10 किराया वसूला जाएगा। बता दे कि ऑटो यूनियन के साथ जिला प्रशासन ने ऑटो ड्राइवर की मनमानी और उनके मनमाने बढ़े किराए पर रोक लगाने के लिए यह फैसला किया है। इस फैसले के बाद बस टर्मिनल के कार्यकारी प्रबंधक सिद्धार्थ हर्षवर्धन ने किराए की लिस्ट को मंजूरी के लिए पटना क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार को भेज दिया है। प्राधिकार के मुहर लगाने के बाद इस लिस्ट को सरकारी स्तर पर जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद ऑटो ड्राइवर की मनमानी खत्म हो जाएगी।

इसके अलावा सीटों पर बैठने वाली सवारी को लेकर भी फैसला किया गया है, जिसके तहत पहले जो ऑटो ड्राइवर दो सीटर ऑटो में तीन से पांच सवारी बैठा कर ले जाते थे, लेकिन अब वह ऐसा नहीं कर सकते हैं। ऑटो ड्राइवर को अपनी गाड़ी में निर्धारित सवारी ही बैठानी होगी। वही इस फैसले को न मानने वाले ऑटो ड्राइवर पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

देखें, ऑटो यूनियन के किराए की नई लिस्ट (बैरिया से अलग-अलग रुटों तक/प्रति सवारी)

  • मीठापुर 20 400
  • पटना जंक्शन 40 250
  • सिटी चौक 20 150
  • गांधी मैदान 40 250
  • एयरपोर्ट 60 300
  • पटना एम्स 60 350
  • गायघाट 20 175
  • महेंद्रू 30 250
  • अगमकुआं 15 100
  • अनीसाबाद 30 200
  • फुलवारीशरीफ 40 250
  • गुरुद्वारा 25 175
  • दानापुर 60 350

मंजूरी के बाद नया किराया

गौरतलब है कि प्राधिकार की मंजूरी के बाद नए किराए के तहत ही ऑटो ड्राइवर अपनी सवारी से पैसा ले सकेंगे। इसके तहत अगर आप बैरिया से आइजीआइएम की ओर जाने के लिए शेयरिंग ऑटो से सफर कर रहे हैं, तो आपको ₹60 देने होंगे। वहीं अगर आप इस रूट के लिए अपना पर्सनल ऑटो रिजर्व करते हैं, तो आपको 350 रुपए किराया देना होगा। इसके अलावा बैरिया से सगुना मोड़ तक शेयरिंग ऑटो का किराया ₹60 है, जबकि रिजर्व ऑटो 350 रुपए लेगा।

whatsapp channel

google news

 

बात दूसरे रूटों की करें तो बता दे कि बैरिया से बोरिंग रोड पानी की टंकी तक जाने के लिए शेयरिंग ऑटो में आपको 45 रुपए देने होंगे, जबकि रिजर्व ऑटो 275 रुपए लेगा। बैरिया से पाटलिपुत्र कॉलोनी तक का शेयरिंग ऑटो ₹50 में होगा, जबकि रिजर्व ऑटो ₹300 लेगा। ठीक इसी तरह अगर आप बैरिया से कुर्जी के लिए शेयरिंग ऑटो करते हैं तो आपको ₹50 देने होंगे, जबकि रिजर्व ऑटो ₹300 लगा।

Share on