FREE में Netflix, Hotstar, Amazon Prime का मज़ा चाहिये, तो आज ही Jio का ये सुपर प्लान रिचार्ज कराओं

Jio AirFiber plans Details: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम इंडस्ट्री रिलायंस जिओ ने हाल ही में अपनी 5G सेवाओं को संचालित करने के बाद अपने फिक्स्ड वायरलैस एक्सेस Jio AirFiber को लांच किया है। यह वायरलेस इंटरनेट सर्विस राजधानी दिल्ली समेत अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और पुणे में शुरू हो गई है। वही जिओ कंपनी का यह दावा है कि Jio AirFiber वाई-फाई बॉक्स पूरी तरह से मुफ्त है और यूजर्स को केवल इंस्टॉलेशन का शुल्क ही देना होता है। ऐसे में आइये हम Jio AirFiber के प्लान ऑफर्स के बारे में बताते हैं, जो कम बजट और अनलिमिटेड डाटा के साथ-साथ आपको कई ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे- Disney+ hotstar, Jio cinema Premium, Netflix और Amazon Prime video का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल मुफ्त में देते हैं।

Jio AirFiber 1199 रुपये का प्लान

बता दे Jio कंपनी का ये 100 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड देने वाला JioAirFiber प्लान काफी जबरदस्त है। इस प्लान के अंदर आपकों 550+ डिजिटल चैनल और ओटीटी एप्स, जिसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज़नी + हॉटस्टार, जियोसिनेमा प्रीमियम और अन्य शामिल हैं, वह फ्री में मिलेगा।

Jio AirFiber Max 1499 रुपये

जिओ कंपनी के बेस्ट ऑफर प्लान में अगला प्लान 1499 रुपये का है, जिसमें आपको 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए 300 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड मिलेगी। साथ ही आपकों इस प्लान में और भी कई ऑफर मिल रहे हैं, जिसमें 550+ डिजिटल चैनलों और ओटीटी ऐप्स शामिल है। इस लिस्ट में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स बेसिक, प्राइम वीडियो, डिज़नी + हॉटस्टार, सोनी लिव, ज़ी 5 सहित अन्य कई ऐप शामिल हैं।

Jio AirFiber Max 2499 रुपये

इस लिस्ट में कंपनी का अगला प्लान 30 दिनों वाला 500 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड के साथ आ रहा Jio AirFiber Max प्लान है, जिसें कंपनी ने 2499 रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी इस बजट में आपकों इसके साथ-साथ 550+ डिजिटल चैनल और ओटीटी ऐप जैसे नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड, प्राइम वीडियो, डिज़नी + हॉटस्टार, सोनी लिव, ज़ी 5 का सबस्क्रिप्शन भी देती है।

whatsapp channel

google news

 
Share on