कपकपाते ठंड मे अगर 30 डिग्री पर चलायेगें AC तो क्या गर्म होगा कमरा? नहीं लगेगा ठंड; जाने

AC Work In Cold Weather: अभी ठंड का मौसम अपने पूरे चरम पर है। उत्तर भारत के कई राज्यों में धूप भी नहीं निकल रहे और सर्द हवाओं का सितम जारी है। ऐसे में लोग सर्दी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। कोई हीटर चला रहा है तो कोई  आग सेक रहा है। ऐसे में लोगों के मन में यह जरूर आता होगा कि क्या घर के कमरे में लगे AC को अगर 30 डिग्री पर चलाया जाए तो क्या कमरा गर्म हो जाएगा और ठंड गायब हो जाएगी! क्योंकि अभी ठंड मे पारा 7 डिग्री 8 डिग्री बना हुआ है ऐसे में अगर AC 30 डिग्री रूम का टेंपरेचर कर देगा तो क्या ठंड गांव गायब हो जाएगी तो आईए जानते हैं इन सभी बातों का जवाब-

ठंड मे 30 डिग्री पर एसी चलाने से क्या होगा (AC Work In Cold Weather)

तो बता दें कि सामान्य AC को रूम ठंडा करने के लिए बनाया जाता है ना कि रूम को गर्म करने के लिए। AC  गर्म हवा को अपने में सोखता है और अपने अंदर में लगे Refrigerant और Coils से प्रक्रिया कर ठंडी हवा को कैमरे के कमरे के अंदर फेंक देता है। जिससे  कमरे का वातावरण ठंडा हो जाता है। तो देखें तो आम AC कमरा को गर्म नहीं कर सकता है क्योंकि आम एसी को सिर्फ तापमान कम  करने के लिए बनाया गया है। हां आपका कमरा गर्म हो सकता है यदि आप हॉट एंड कोल्ड एसी (Hot and Cold AC)) चलाते हैं। यह एसी दोनों तरह के तापमान को नियंत्रित करने में सक्षम होता है। आईए जानते हैं इससे जुड़े और डिटेल

AC कैसे काम करता है

मान लीजिए कमरे का तापमान 30 डिग्री है और आप एसी को 25 पर सेट करते हैं । जिसके बाद एसी का कंप्रेसर अपना काम करना शुरू कर देता है और कमरे के गर्म हवा को बाहर निकाल उसमें धीरे-धीरे ठंडी हवा भरना शुरू कर देता है। इससे कमरे का तापमान धीरे-धीरे कम होने लगता है और जब यह 25 डिग्री तक पहुंच जाता है तो एसी में मौजूद थर्मोस्टेट की मदद से सेंसर AC को बंद कर देता है। जिसके बाद एसी का सिर्फ पंख ही चलता है, जब फिर तापमान 25 डिग्री से बढ़ जाता है तो कंप्रेसर इसे 25 डिग्री तक लाने के लिए अपनी प्रक्रिया फिर से शुरू कर देता है।

और ठंडा हो जाएगा कमरा- AC Work In Cold Weather

वहीं अगर आप ठंड के समय में अपना एसी 30 डिग्री पर सेट कर चलाएंगे तो AC का कंप्रेसर शुरू नहीं होगा, सिर्फ एसी का पंखा ही चलते रहेगा क्योंकि ठंड के समय में कमरे का तापमान 10-12 डिग्री के आसपास रहता है। ऐसे में आपका AC  बिल्कुल एक टेबल फैन की तरह काम करेगा और आपका कमरा गर्म होने के बजाय ठंडा होने लगेगा, यानी बिना हीटिंग एलिमेंट के AC आपके रूम को गर्म नहीं कर सकता।

whatsapp channel

google news

 

क्या होता है हॉट एंड कोल्ड AC

आप अगर सर्दियों में एसी के गर्म हवा का मजा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हॉट एंड कोल्ड एसी लगाना होगा। यह एसी सर्दी और गर्मी दोनों मौसम में काम करता है। यह ठंडा के समय गर्म हवा और गर्मी के समय ठंडी हवा देती है। हॉट एंड कोल्ड एसी की क्षमता डेढ़ टन की होती है। मार्केट में अभी कई सारे हॉट एंड कोल्ड एसी मिल रहे हैं जिसकी कीमत 35,000 से लेकर 45,000 के बीच है। अगर आप होल्ड एंड कोल्ड एक खरीदने की लिए प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर होगी क्योंकि इससे दोनों मौसम में आपको एसीका मजा मिल सकेगा

ये भी पढ़ें- भारत में किसी व्यक्ति के जमीन खरीदने की क्या है लिमिट, पैसे रहने के वाबजूद नहीं खरीद सकता ज्यादा जमीन

Share on