इस ट्रेन को देखकर थम जाती है वंदे भारत और राजधानी ट्रेन, ट्रैक पर सबसे पहले मिलता है सिंगल

Train priority list: इंडियन रेलवे के द्वारा भारत में कई कैटेगरी की ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें पैसेंजर, शताब्दी, राजधानी, वंदे भारत, अमृत भारत, और दुरंतो जैसी ट्रेनों का नाम शामिल है। इन सभी ट्रेनों को रेलवे ने वरीयता मे बाट रखी है। इसका मतलब यह हुआ कि कौन सी ट्रेन को पहले रास्ता दिया जाएगा और किसे बाद में यह ट्रेन के वरीयता पर निर्भर करता है। देख तो राजधानी ट्रेनों को सबसे ज्यादा वरीयता दी जाती है। इसका मतलब यह हुआ कि सभी ट्रेनों को रोक कर पहले इसे गुजरने दिया जाता है। लेकिन यह बात जानकर आपको काफी आश्चर्य होगा कि भारत में एक ऐसी ट्रेन भी है जिसके सामने वंदे भारत हो या शताब्दी या फिर राजधानी सभी को रोक दिया जाता है और उसे रास्ता दिया जाता है आईए जानते हैं-

इस ट्रेन को सबसे पहले मिलता है रास्ता

ऐसे देखें तो भारतीय रेलवे में पैसेंजर ट्रेन की वरीयता सबसे नीचे है। दूसरी कोई भी ट्रेन आने पर पैसेंजर ट्रेन को रोक कर दूसरी ट्रेन को रास्ता दे दिया जाता है इसलिए पैसेंजर ट्रेन में सफर करने में ज्यादा समय लगता है। पर भारत के दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण ट्रेन को सबसे ज्यादा हाईएस्ट प्योरिटी दी गई है। ट्रेन के हादसा केसमय चिकित्सा सहायता पहुंचाने के लिए यह ट्रेन काम में लाया जाता है। इसके आगे यदि वंदे भारत राजधानी या शताब्दी ट्रेन भी रहेगी तो उसे रोक दिया जाएगा और इस ट्रेन को सबसे पहले क्रॉस करवाया जाएगा।

Also Read: रेलवे का बाहुबली ऐप: एक क्लिक मे टिकट बुकिंग, ट्रेन लाइव स्टेटस और बहुत कुछ, जाने डिटेल्स

Also Read:  Tejas Rajdhani Express: भागलपुर-जमालपुर-किऊल रूट होते हुए चलेगी तेजस एक्सप्रेस, जाने तेजस का रुट और शेड्यूल

इसके अलावा भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा यात्रा की जाने वाली ट्रेन को भी उच्च वरीयता में रखी गई है। अब ऐसे राष्ट्रपति हवाई जहाज से यात्रा करते हैं इसलिए इस ट्रेन की संचालन न के बराबर होती है।

whatsapp channel

google news

 

किस ट्रेन की वरीयता कितनी (Train priority list)

आम दिनों में वंदे भारत एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस को सबसे ज्यादा वरीयता दी जाती है। राजधानी के बाद शताब्दी ट्रेन को तजब्बो मिलती है। यह ट्रेन एक दिन में ही अपनी यात्रा पूरा करती है। इसके अलावा वरीयता क्रम में देखें तो 2009 में लॉन्च की गई दुरंतो एक्सप्रेस 5 में नंबर पर है। राजधानी-शताब्दी को छोड़कर दुरंतो एक्सप्रेस को भी रास्ता देना पड़ता है।

तेजस एक्सप्रेस जो की एक सेमी हाई स्पीड एसी ट्रेन है इसे भी राजधानी, शताब्दी, दुरंतो के बाद इस लिस्ट 5 वें नंबर  में रखा गया है। वहीं गरीब रथ एक्सप्रेस जिसे साल 2005 में लॉन्च किया गया था जो एक पूरी तरह से AC ट्रेन है, यह ट्रेन कम दामों में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लांच की गई थी। यह वरीयता क्रम में सातवें नंबर पर आता है।

Share on