एटीम कार्ड में क्यों लगे होते हैं सोने की चिप, आखिर उसका काम क्या होता है; जाने

Atm card chip: आजकल लोगों की जिंदगी में एटीएम काफी अहम रोल निभा रहा है। हर कोई एटीएम कार्ड जरूर यूज कर रहा होगा। कोई यूज नहीं कर रहा है तो उन्होंने इसे देखा तो जरूर होगा। अगर आप गौर से एटीएम कार्ड को देखेंगे तो पाएंगे कि पूरा एटीएम प्लास्टिक का बना होता है परंतु इसके बीच में एक की चिप लगी होती है जो सोने के जैसी दिखती है। आखिर इस एटीएम कार्ड में इस सोने के चिप का क्या काम होता है तो बता दें कि इस के का कार्ड में सबसे बड़ा रोल होता है तो आईए जानते हैं एटीएम कार्ड में लगे इस छोटे चिप  का क्या फंक्शन है

बता दे की एटीएम कार्ड सभी लोगों की जिंदगी में एक अहम किरदार निभा रहा हैं। बिना एटीएम कार्ड के जिंदगी काफी मुश्किल होती है। एटीएम कार्ड सबसे पहले 1967 में खोज की गई थी। भारत में सबसे पहले एटीएम देने वाली बैंक एचएसबीसी बैंक है।

एटीम कार्ड मे लगे चिप का ये है काम- Atm card chip

बता दे की एटीएम कार्ड प्लास्टिक का बना होता है हालांकि उसमें जो सबसे जरूरी काम की चीज होती है वह सोने जैसा दिखने वाला छोटी सी चिप है जो की हर एक फंक्शन को निभाती है। एटीएम कार्ड में लगे हुए सोने के चिप को ईवीएम चिप कहा जाता है। जब भी इस कार्ड से कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तो यह चिप एक यूनिक ट्रांजैक्शन कोड जनरेट करती है जो बाद में कभी भी इस्तेमाल नहीं हो सकता है।

Also Read:  घर बैठे ऐसे बनेगा राशन कार्ड, सरकारी अफसरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, ये हैं प्रक्रिया

Also Read: Urea Gold: किसानो की हुई बल्ले-बल्ले, यूरिया गोल्ड को सरकार ने दी मंजूरी, सस्ती होगी कीमत, होंगे जबरदस्त फायदे 

whatsapp channel

google news

 

एटीएम कार्ड में चिप होना कार्ड के लिए बेहद ही सुरक्षित माना जाता है। इसके चलते आपके एटीएम कार्ड को कोई क्लोन नहीं बन सकता। जिससे एटीएम में होने वाले फ्रॉड को रोका जाता है इसलिए एटीएम कार्ड में अब यह चिप लगी हुई रहती है और यह एटीएम कार्ड की सुरक्षा के लिए बेहद ही जरूरी है।

Share on