LIC एजेंट की लगी लॉटरी, सरकार के इन 4 बड़े ऐलान से 13 लाख एजेंटों की हुई बल्ले-बल्ले

Good News For LIC Agents: अगर आप देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी के कर्मचारी है या इसके साथ बतौर एजेंट काम कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। दरअसल सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी और एजेंटों को लेकर कई लाभों का ऐलान किया है, जिसके तहत उनकी ग्रेच्युटी लिमिट बढ़ा दी गई है। इसके साथ-साथ अब इन लोगों को एजेंट रिन्यूएबल, कमीशन टर्म, इंश्योरेंस कवर और एक समान फैमिली पेंशन का लाभ भी मिलेगा।

एलआईसी के 13 लाख एजेंटों को मिलेगा लाभ

मालूम हो कि वित्त मंत्रालय की ओर से इस मामले में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि इसका लाभ देशभर में मौजूदा एलआईसी के 13 लाख रेगुलर कर्मचारियों और संतों को मिलेगा। मंत्रालय के इस ट्वीट में लिखा है कि- मिनिस्ट्री द्वारा LIC एजेंटों और कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी फैसलों को मंजूरी दी गई है। इसमें कंपनी के 1 लाख से ज्यादा रेगुलर कर्मचारी और 13 लाख से ज्यादा एजेंटों को इसका लाभ मिलेगा। एलआईसी की ओर से इस पोस्ट में यह भी कहा गया है कि यह वह एजेंट और कर्मचारी है, जो LIC के विकास और भारत में बीमा पैठ को गहरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

वित्त मंत्रायल की ओर से की ये घोषणाएं

  • इसके साथ ही वित्त मंत्रालय की ओर से सोमवार को किए गए इस पोस्ट में LIC एजेंटों और कर्मचारियों के लिए किए गए लाभकारी उपाय के मामले में विस्तृत जानकारी भी दी गई है, जिसके मुताबिक LIC एजेंट के लिए ग्रेच्युटी लिमिट को 3 लाख से बढ़कर 5 लाख रुपए कर दिया गया है। इस फैसले से कंपनी के संतों को वर्किंग कंडीशन में सुधार मिलेगा और साथ ही इसका फायदा भी होगा।
  • LIC एजेंटों की ग्रेच्युटी लिमिट को बढ़ाने के साथ ही सरकार ने कर्मचारियों और एजेंटों को एक और लाभ दिया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जो LIC एजेंट्स दोबारा नियुक्ति के बाद ज्वॉइन करते हैं, उन्हें रीन्यूअल कमीशन के तहत दुबारा शामिल किया जायेगा। इसके साथ ही उन्हें बढ़ी हुई वित्तीय स्थिरता भी मिल जायेगी। बता दे कि मौजूदा समय में एलआईसी एजेंट्स किसी भी पुरानी एजेंसी के तहत पूरे किए गए किसी भी काम के लिए रीन्यूएबल कमीशन के लिए पात्र नहीं माने जाते हैं।
  • इसके अलावा सरकार ने LIC एजेंट्स के लिए टर्म इंश्योरेंस (LIC Agents term Insurance) के कवर को भी बढ़ाने का ऐलान किया है, जिसके बात इसकी पिछली रेंज 3000-10,000 से बढ़ाकर नई स्तर पर 25,000-1,50,000 रुपये कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद एजेंट के रूप में एलआईसी के साथ काम कर रहे लोगों के परिवार को आर्थिक सुरक्षा की गारंटी भी मिल रही है।
  • सरकार की ओर से की गई इस घोषणा के साथ-साथ LIC के कर्मचारियों के हित में एक बड़ा फैसला भी लिया गया है, जिसके मुताबित LIC Employees को एक समान 30 फीसदी की दर से फैमिली पेंशन का फायदा भी मिलेगा।
  • साथ ही वित्त मंत्रालय द्वारा इस घोषणा में ये भी कहा गया है कि ये कल्याणकारी उपाय LIC एजेंटों और LIC कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होंगे और उनके काम करने की शर्तों पर भी मान्य होंगे।
Share on