3 फुट की हाइट वाले गणेश बने एमबीबीएस डॉक्टर, महज 23 साल की उम्र में हासिल किया मुकाम

Ganesh Baraiya Success Story: कहते हैं जब इंसान कुछ करने की ठान लें तो उसे कोई भी मुश्किलें उन्हें रोक नहीं सकती है. गुजरात के गणेश की कहानी सोशल मीडिया पर आजकल खूब वायरल हो रही है, जिन्होंने अपने मुश्किलों से लड़कर अपनी सफलता की कहानी लिखी. पहली बार जब गणेश ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहा तो उसे समय मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया को विश्वास ही नहीं हुआ कि वह डॉक्टर बनने में सक्षम भी हैं.

मुश्किलों के आगे हार नहीं माने थे गणेश: Ganesh Baraiya Success Story

जब मेडिकल काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने उन्हें अस्वीकृति दी तब गणेश ने उस अस्वीकृति को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. लेकिन आज गणेश एमबीबीएस डॉक्टर है. साल 2018 में उन्होंने मेडिकल कोर्स के लिए आवेदन किया और उस समय MCI ने उन्हें शारीरिक स्थिति का हवाला देकर अनुमति देने से इनकार किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गणेश की समिति ने उनसे कहा था कि आप अपनी ऊंचाई की वजह से आपातकालीन स्थिति को संभाल नहीं सकते हैं. उसके बाद गणेश के स्कूल प्रिंसिपल और उनके कुछ अपनों ने उन्हें सलाह दिया कि तू इस फैसले को अपने लिए एक चुनौती मान. उसके बाद गणेश ने फैसले को चुनौती दिया और यह मामला गुजरात हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गया. 2018 में भावनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में उन्हें प्रवेश की अनुमति दी गई.

1 अगस्त 2019 को गणेश ने मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया और वहां से उनकी एमबीबीएस की यात्रा शुरू हो गई. अभी कुछ समय पहले ही उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री ली है और उन्होंने कहा कि अब भावनगर के सर सिटी टी जनरल हॉस्पिटल में वह काम करते हैं. खुशी की बात है कि गणेश ने अपने एमबीबीएस का कोर्स पूरा कर लिया है और अभी वह इंटर्नशिप कर रहे हैं.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:  भारत के इस अरबपति ‘चाय वाला’ के सामने फीकी है ‘MBA चायवाला’, 200 कैफे के साथ है 2000 करोड़ का कारोबार

डॉक्टर मेहता जो कि इस अस्पताल में काम करते हैं उन्होंने कहा कि वह हर परिस्थिति में रास्ता निकाल लेते हैं. डॉ मेहता ने कहा कि गणेश जब भी अपने किसी समस्या को बताते हैं तो हम उन्हें हल करने की कोशिश करते हैं. गणेश के शिक्षको, दोस्तों, बैचमेट, सहपाठियों आदि ने उनकी खूब मदद की.

Share on