BTSC के 22 नए नर्सिंग संस्थानों में इस सत्र में होगा एडमिशन, शुरू हुई तैयारी, जाने डिटेल्स

B.Sc Nursing 2024: स्वास्थ्य विभाग के द्वारा साल 2024 में सरकारी एएनएम जीएनएम और बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट्स के नामांकन के लिए जरूरी सूचना जारी कर दी गई है. इस साल 22 नए संस्थानों में छात्रों का एडमिशन होगा. इन नर्सिंग संस्थानों में 60 सीटों पर नामांकन किया जाएगा.टोटल 1320 नई सीटों पर नामांकन हो पाएगा. इसके लिए 22 नरसिंह संस्थानों में प्राचार्य को पोस्टिंग कर दिया गया है. मंगलवार को इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के तरफ से सूचना जारी कर दिया गया.

जारी हुई अधिसूचना (B.Sc Nursing 2024)

बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा नर्सिंग कॉलेज और संस्थानों में प्राचार्य पदों के लिए चयनित 35 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई थी लेकिन इसमें 11 अभ्यर्थियों के विरुद्ध राज्य से बाहर का मूल निवासी होने के बाद भी आरक्षण का लाभ लेकर चयनित होने का मामला दर्ज हुआ था.वही दो अभ्यर्थियों के विरुद्ध नियम के पद पर कार्य करते हुए ही एक ही समय में नर्सिंग की डिग्री प्राप्त करने का आरोप लगा था.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

यहां पढ़ाई होगी, इसलिए प्राचार्य नियुक्त माया वर्मा जीएनएम स्कूल बांका, हरिहर गुप्ता एएनएम स्कूल बेतिया, रवींद्र सिंह बीएससी नर्सिंग कॉलेज जीएमसीएच बेतिया, विनोद कुमार जीएनएम स्कूल बुधौल नवादा, राजेश कुमार गौर एएनएम स्कूल घमदाहा पूर्णिया, मो. आरिफ एएनएम स्कूल कटिहार, श्रवण लाल शर्मा एएनएम स्कूल मधेपुरा, जियाउल हक जीएनएम स्कूल मधुबन सीतामढ़ी, जितेंद्र कुमार एएनएम स्कूल मंझौल बेगूसराय, प्रज्ञा रानी जीएनएम स्कूल मोतिहारा किशनगंज, संतोष तालीकोटी एएनएम स्कूल मोतिहारी, अनुराधा दूबे बीएससी नर्सिंग कॉलेज मुजफ्फरपुर, रागिनी कुमार एएनएम स्कूल नवगछिया भागलपुर, संध्या सिंह एएनएम स्कूल पकड़ीदयाल पूर्वी चंपारण, रानी कुमारी एएनएम स्कूल पालीगंज पटना, स्मिता कुमारी जीएनएम स्कूल वीआईएमएस पावापुरी नालंदा, नीरा राय एएनएम स्कूल फुलपरास मधुबनी, रूबी कुमारी साहा बीएससी नर्सिंग जीएमसीएच पूर्णिया, रश्मि रंजन एएनएम स्कूल रक्सौल पश्चिम चंपारण, ममता भारती बीएससी नर्सिंग कॉलेज सारण छपरा, स्वाति कुमारी एएनएम स्कूल त्रिवेणीगंज सुपौल और अंम्बालिका कुमारी एएनएम स्कूल वायसी पूर्णिया।

whatsapp channel

google news

 
Share on