बिहार के इन शहरों में बन रहा है 5 फाइव स्टार होटल, पर्यटकों को मिलेगी विश्व स्तरीय सुविधाएं

Five Star Hotels in Bihar: बिहार में 5 फाइव स्टार होटल बन रहा है. अभी तक गया में दो फाइव स्टार होटल बनकर तैयार हो गया है और पटना में तीन फाइव स्टार होटल बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है. बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बोधगया में होटल संचालकों को संबोधित किया और इस बात की जानकारी दी.

तेजस्वी यादव ने कहा की नई पर्यटन नीति में होटल थीम पार्क आदि बनाने पर 25 करोड रुपए तक का अनुदान राज्य सरकार देने वाली है. बता दें कि राजधानी पटना के पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस में फाइव स्टार होटल का निर्माण किया जा रहा है.

बिहार मे पर्यटकों को मिलगी विश्व स्तरीय सुविधाएंFive Star Hotels in Bihar

आपको बता दे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 26 दिसंबर को हुई कैबिनेट की बैठक में पर्यटन नीति 2023 पर मोहर लगी थी. पहली बार बनी राज्य की पर्यटन नीति से पर्यटन क्षेत्र में आधारभूत संरचना समग्र समावेशी विकास एवं निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा. बिहार में आने वाले पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें- बिहार में अब सरपंच बनाएंगे वंशावली, आएगा मात्र इतना खर्च, इन कागजातो पड़ेगी जरूरत

whatsapp channel

google news

 

गौरतलब है कि 26 जून 2023 को पर्यटकों को आधुनिक अवसान उपलब्ध कराने के लिए होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड परिसर और सुल्तान पैलेस की जमीन पर पांच सितारा होटल के निर्माण और संचालन की नीतीश कैबिनेट की तरफ से मंजूरी मिली थी. आधारभूत संरचना विकास समर्थ्यकारी अधिनियम 2023 के प्रावधानों के तहत पीपीपी मोड पर इसका विकास किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस नई पर्यटन नीति से बिहार के पर्यटन को काफी विकास मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Digha-Sonpur Bridge: 3 घंटे में तय होगा दीघा से सोनपुर का सफर, 6 लेन पुल बनाने को मिली मंजूरी

Share on