Ram Mandir: बिना लाइन में लगे रामलाला के दर्शन, होटल बुकिंग से लेकर आरती तक; सबकुछ इस ऐप से होगा बुक

Holi Ayodhya App: देशभर में राम मंदिर को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. राम मंदिर के उद्घाटन में अब कुछ समय बचे हुए हैं और सरकार के द्वारा इसको खास बनाने के लिए हर तरह के संभव कोशिश किया जा रहे हैं. इसी प्रयास में सरकार एक ऐप लॉन्च कर दी है जिसकी मदद से आप होटल बुकिंग से लेकर आरती तक के पास आसानी से पा सकते हैं.

अयोध्या प्रशासन ने राम मंदिर में आने वाले टूरिस्ट के लिए एक डेडीकेटेड होली अयोध्या ऐप (Holi Ayodhya App) लॉन्च किया है. इस ऐप मे500 इमारत को ‘होमस्टे’ के रूप में लिस्ट किया गया है जिसको आप इस ऐप के माध्यम से आसानी से बुक कर सकते हैं.

Holi Ayodhya App के बारे मे:-

  • अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा इस ऐप को बनाया गया है जो पर्यटकों को अयोध्या में किफायती होमस्टे बुक करने में मदद प्रदान करेगी.
  • अभी फिलहाल इस ऐप को केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
  • आप अगर ऐप को देखेंगे तो आपको इसका इंटरफेस किसी सामान्य होटल बुकिंग ऐप के जैसा ही दिखेगा लेकिन होटल लिस्टिंग केवल अयोध्या के लिए होगा.
  • इस ऐप में मिलने वाले कमरे का किराया औसतन ₹1000 से शुरू होगा और इस ऐप में अयोध्या शहर के 500 इमारत को होमस्टे के तहत रजिस्टर किया गया है.

Also Read: रामलला के दर्शन के लिए बिहार से अयोध्या के लिए चलेंगी 100 ट्रेनें, बसें भी होंगी शुरू

कैसे करें इस ऐप के जरिये होटल बुकिंग

  • अगर आप इस ऐप को जारी रूम बुक करना चाहते हैं तो आपके पास एक वैलिड मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  • बुकिंग के कंफर्म करने से पहले आपको पेमेंट करना होगा.
  • होटल बुकिंग करने के बाद आप इसको कैंसिल करना चाहते हैं तो कैंसिलेशन के 24 घंटे के बाद आपको रिफंड मिलेगा. आपको 24 घंटे पहले ही इसको कैंसिल करना होगा.
  • आप अगर 24 घंटे पहले कैंसिलेशन नहीं करते हैं तो आपको किसी भी तरह का रिफंड नहीं मिलेगा. आपको बता दे ज्यादातर होमस्टे में चेकिंग का समय 2:00 बजे रखा गया है.
Share on