Ayodhya Ram Mandir: रामलला के दर्शन के लिए बिहार से अयोध्या के लिए चलेंगी 100 ट्रेनें, बसें भी होंगी शुरू

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होना है. लोग बेसब्री से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहे हैं और इसके लिए देशभर में 500 आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. अकेले बिहार से अकेले 100 ट्रेने चलाई जाएंगी. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद बिहार से लोग रामलाल के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है.

25 जनवरी से शुरू होगा अभियान (Ayodhya Ram Mandir)

उत्तर प्रदेश से सटे बिहार के जिलों से बसें चलाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. मंगलवार को दिल्ली में आयोजित भाजपा की उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि बिहार से बसें चलाई जाएंगे. चुनावी साल में बीजेपी अयोध्या की आस्था से लोगों को जोड़ने के लिए 25 जनवरी से एक बड़ा अभियान शुरू करेगी.

इसके तहत 2 महीने तक बिहार सहित अन्य राज्यों के लोगों को अयोध्या दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. बीजेपी ने तीन राष्ट्रीय महासचिवों की देखरेख में सभी राज्यों के पदाधिकारी की टीम को जिम्मेदारी दी है.

Also Read: आम आदमी की तरह बिहार के इस DM ने सरकारी अस्पताल में कराई पत्नी की डिलीवरी, बेटे का हुआ जन्म

whatsapp channel

google news

 

बिहार बीजेपी के प्रदेश महासचिव एवं रामलला दर्शन अभियान समिति के प्रदेश संयोजक जगरनाथ ठाकुर ने कहा कि 20 बोगिया वाली आस्था स्पेशल ट्रेन में 18 स्लीपर और दो जनरल हो गया होगी. दिल्ली में हुई बैठक में यह तय हुआ कि हर दिन मतदाता के घर जाकर अयोध्या चलकर भगवान के दर्शन करने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा.

चलेगा रोजाना 300 लंगर

जगरनाथ ठाकुर ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भोजन के लिए अयोध्या में 250 से 300 बड़े लंगर चलाने की तैयारी है. इसके लिए स्वर्ण मंदिर अमृतसर अमरनाथ यात्रा और मां वैष्णो के मार्ग में लंगर चलाने वाले संचालकों से बातचीत कर लिया गया है. वे अयोध्या मे लंगर चलाने के लिए तैयार है, उन्होंने अयोध्या जिला प्रशासन से निशुल्क जमीन बिजली और पानी उपलब्ध कराने के लिए कहा है.

Share on