Digha-Sonpur Bridge: 3 घंटे में तय होगा दीघा से सोनपुर का सफर, 6 लेन पुल बनाने को मिली मंजूरी

Digha-Sonpur Bridge: मोदी सरकार ने बिहार के लोगों को नए साल का तोहफा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने बिहार में गंगा नदी पर एक और पुल बनाने का मंजूरी दिया है. बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बिहार के पटना के दीघा से सोनपुर के बीच गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल के निर्माण को मंजूरी दिया गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी.

Digha-Sonpur Bridge: गंगा नदी पर बनेगा 4.5 किलोमीटर का लंबा पुल

अनुराग ठाकुर ने बताया कि बिहार में गंगा नदी पर 4.5 किलोमीटर का लंबा पुल का निर्माण होगा. यह नॉर्थ बिहार को साउथ बिहार से जोड़ेगा. इसके साथ थी यह सिक्स लेन पल बुद्ध सर्किट पर भी कनेक्ट किया जाएगा. दीघा से सोनपुर के बीच बनने वाला सिक्स लेन पुल बेतिया मोतिहारी को भी कनेक्ट करेगा.

करोड़ों रुपए खर्च करके बनेगा यह पुल

दीघा से सोनपुर के बीच गंगा नदी पर बनने वाला यह दूसरा पुल है और इसके निर्माण में 3000 करोड़ की लागत आएगी. पुल के नीचे से बड़े जहाज निकलेंगे. इस पुल का निर्माण नदियों के जलमार्ग को बढ़ाने की योजना से भी बनाया जा रहा है. इस पुल के निर्माण हो जाने से पटना से उत्तर बिहार जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. साथ ही जेपी सेतु पर गाड़ियों का लोड कम होगा. Digha-Sonpur Bridge से 3 घंटे में दीघा से सोनपुर की दूरी तय हो जाएगी. अनुराग ठाकुर के अनुसार इस पुल के निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा.

पुल निर्माण से जेपी सेतु पर गाड़ियों का लोड होगा कम

whatsapp channel

google news

 

दीघा सोनपुर का यह दूसरा ब्रिज बनाया जाएगा जिससे ट्रैफिक की समस्या भी खत्म होगी. देश के नदियों के जलमार्ग को बढ़ाने की योजना से यह पुल का निर्माण हो रहा है. पटना से उत्तर बिहार को जोड़ने वाले दूसरे पल का निर्माण जेपी सेतु और महात्मा गांधी सेतु पर गाड़ियों का लोड कम करने के लिए भी किया जा रहा है.

Share on