1 जनवरी से 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, नया साल पर इस राज्य की सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

Lpg Gas Price: आप अगर एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. नए साल की पहली तारीख से राजस्थान के लोगों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. राजस्थान की नई सरकार भजनलाल शर्मा ने घोषणा कर दिया है. लेकिन इस योजना का लाभ राजस्थान के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा. इसके साथ ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लाभार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्विटर पर लिखा” मोदी जी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी “. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा वह किया है. उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास से प्रेरणा लेकर सुशासन को समर्पित राजस्थान सरकार ने प्रत्येक बीपीएल परिवार एवं उज्जवला योजना के लाभार्थी को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया है. इसका शुरुआत जनवरी के महीने से होगी.

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार राजस्थान की मातृ शक्ति के सम्मान, उत्थान और सशक्तिकरण हेतु संकल्पित है. राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद मोदी के गारंटी को लागू किया जा रहा है. बीजेपी ने अपनी घोषणा पत्र में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लोगों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का बात कहा था.

कैसे मिलेगा 450 में गैस सिलेंडर: Lpg Gas Price

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को राजस्थान सरकार के द्वारा 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. लाभार्थियों को 12 सिलेंडर पर सरकार की तरफ से सब्सिडी दिया जाएगा. बता दे कि उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर लेते समय पूरी कीमत का भुगतान करना होगा सरकार की तरफ से सब्सिडी की घोषणा की गई है जो उनके बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

whatsapp channel

google news

 

भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बनते ही कई बड़े घोषणा कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि महिला सुरक्षा भ्रष्टाचार उन्मूलन सरकार का मुख्य प्राथमिकता होगी. सरकार अपने कर्तव्यों के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी. भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई कानून बनाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- इस राज्य में बहनों को मुफ्त में मिलेगा घर, शुरू हुई लाडली बहना आवास योजना, जानिए कैसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोगों को सस्ती तथा निर्बाध बिजली आपूर्ति राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए दीर्घकालिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना बनाने की जरूरत है. भजन लाल शर्मा ने कहा कि मोदी ने जो भी वादा किया है उसको निभाने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं.

Share on