Patna Metro: पटना साहिब गुरुद्वारा तक चलेगा मेट्रो, सांसद के मांग पर मंत्री ने किया घोषणा

Patna Metro: जोरो शोरो से पटना मेट्रो की तैयारी की जा रही है. अब पटना साहिब तक पटना मेट्रो को चलाया जाएगा. वीर बाल दिवस के मौके पर पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद को केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पटना मेट्रो पटना साहिब तक चलाने का आश्वासन दिया.

सांसद रविशंकर प्रसाद ने गुरु गोविंद सिंह जी के जन्मस्थली पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा तक पटना मेट्रो चलाने का आग्रह किया था, जिसको हरदीप सिंह पुरी ने स्वीकारते हुए घोषणा किया कि वह दिल्ली पहुंचने पर पटना मेट्रो के विस्तार की कार्रवाई करेंगे.

Patna Metro: पटना साहिब के विकास की योजना पर चल रहा है कार्य

हरदीप सिंह पूरी वीर बाल दिवस के मौके पर गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली श्री हरमंदिर साहिब जी पटना साहिब में आए थे और उन्होंने यहां पर माथा टेका. उन्होंने कहा कि सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरमन की पटना साहिब के विकास की योजना पर कार्य किया जा रहा है और इस योजना को सरकार करने के लिए राज्य सरकार से भी सहयोग लिया जाएगा.

नोएडा के जैसे होगा पटना साहिब का विकास

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि संगतो की सुविधा के लिए ट्रेन और हवाई सेवा और ज्यादा बढ़ाने के दिशा में, साथ ही पटना साहिब स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव दिलाने के लिए संबंधित मंत्रालय से वह बात करेंगे. इस दौरान प्रबंधक कमेटी के तरफ से मांगो से जुड़े ज्ञापन भी केंद्रीय मंत्री को दिया गया. पटना साहिब का विकास नोएडा के तर्ज पर किए जाने की मांग चल रही है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: बिहार सरकार ने बसों के लिए जारी किए नई गाइडलाइन, अब बसों पर रखने होंगे दो ड्राइवर!

सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना सिटी में श्री गोविंद सिंह जी के साहब यादव बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी के शहादत सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे. इस दौरान रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि वीर साहिबजादो के त्याग वीरता और बलिदान को देश युगों युगों तक याद करेगा. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि मेरा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र महान संत गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म स्थान है.

Share on