मात्र 2 घंटे में तय होगी पटना से गया की दूरी, बन कर तैयार हुआ पटना गया डोभी फोरलेन, जाने डिटेल्स

Patna Gaya Dobhi Four lane: पटना गया डोभी फोरलेन (NH-83) बन कर तैयार हो गया है. केंद्रीय सड़क मंत्री के द्वारा 5 जनवरी को इसका लोकार्पण पर किया जाएगा. इसका लोकार्पण होने के बाद पटना से गया और डोभी से पटना के लिए सफर आसान हो जाएगा. पहले सड़क मार्ग से पटना गया और डोभी की यात्रा 4 से 5 घंटे में तय होता था.

लेकिन इसका निर्माण से पटना से गया का सफर मात्र 2 घंटे में तय हो जाएगा. वहीं पटना से डोभी तक का यात्रा करने में 3 घंटे का समय लगेगा. अब 2 घंटे समय की बचत होगी. इस सड़क का निर्माण कार्य साल 2010 में शुरू हुआ था और इस की लागत 5:30 हजार करोड रुपए है. सूत्रों की माने तो अभी तक इसके निर्माण में 20000 करोड रुपए खर्च हो गए हैं. पटना गया डोभी फोरलेन को 9 बाईपास के द्वारा जोड़ा गया है.

2010 मे बनाना था Patna Gaya Dobhi Four lane

पटना गया डोभी फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर पटना हाई कोर्ट के द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद इस काम में तेजी आई थी. इसके बाद सड़क निर्माण की पूरी मॉनिटरिंग पटना हाई कोर्ट के द्वारा की जा रही थी. साल 2010 में तय समय से पूरा नहीं हुआ जिसको देखते हुए लोगों को समस्याएं आने लगी उसके बाद पटना हाई कोर्ट के निर्देश के बाद 2020 में नई कंपनी को कार्य सौंप गया.

Also Read: 4 जनवरी से बिहार में गिरेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश के भी आसार

whatsapp channel

google news

 

नई कंपनी को काम सौपने के बाद सड़क बनाने का लक्ष्य 2022 था. लेकिन इसके निर्माण कार्य में देरी होने लगे इसके बाद पटना हाई कोर्ट ने फटकार लगाई और उसके बाद सड़क निर्माण कार्य में तेजी आई. इस सड़क निर्माण होने से पटना से गया का सफर बेहद आसान हो जाएगा.

बता दे की पटना सहित बिहार के तमाम जिलों में तेजी से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. बिहार के सभी हिस्सों को पटना से जोड़ने के लिए तमाम सड़के बनाई जा रही है. इसी कड़ी में पटना डोभी फोरलेन का निर्माण किया गया ताकि पटना से गया की दूरी कम समय में तय की जा सके.

Share on