4 जनवरी से बिहार में गिरेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश के भी आसार

Bihar Weather Alert: सर्दी का मौसम शुरू हो गया है. साल 2023 खत्म होने वाला है लेकिन अभी तक बिहार में कड़ाके की ठंड नहीं देखने को मिल रही है. पिछले 5 दिनों में बिहार में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस सीजन में पटना सहित बिहार के तमाम शहरों में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड गिरने के आसार नहीं है. इस बीच 2 जनवरी से बिहार के अधिकतर हिस्सों में बारिश की आशंका बताई जा रही है. 4 जनवरी से ठंड बढ़ने का अनुमान बताए जा रहा है.

नए साल की शुरुआत होने के साथ बिहार में ठंड में बढ़ोतरी होगी. पटना सहित 26 शहरों में अधिकतम तापमान में मंगलवार को गिरावट देखने को मिलने वाली है. इन सभी शहरों में ठंड में बढ़ोतरी होने वाली है. नए साल के पहले सप्ताह में लोगों को कड़ाके की ठंड का अनुभव होने वाला है.

Also Read: आम आदमी की तरह बिहार के इस DM ने सरकारी अस्पताल में कराई पत्नी की डिलीवरी, बेटे का हुआ जन्म

आपको बता दे की पटना सहित 26 शहरों की अधिकतम तापमान में मंगलवार को गिरावट और पांच शहरों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. पटना में सुबह कोहरा छाया रहा सबसे ज्यादा तापमान 28.6 डिग्री फारबिसगंज का देखने को मिला. पटना का न्यूनतम तापमान 13.7 और अधिकतम 25.9 डिग्री था.

whatsapp channel

google news

 

Bihar Weather Alert: जानिए क्या है तापमान में होने वाली बढ़ोतरी का वजह

चक्रवाती हवा बांग्लादेश और आसपास में समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किलोमीटर के बीच बना हुआ है. इसके प्रभाव से राज्य में पुरवा प्रवाह देखने को मिल रहा है जिसके वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. आने वाले समय में तापमान में गिरावट होगी और राज्य के लोगों को ठंड का अनुभव होगा.

यह विछोभ पश्चिम से पूर्व की तरफ जाने के दौरान राज्य में दो से चार जनवरी को गुजरेगी जिससे तापमान में गिरावट होगा. समुद्र तल से 3 किलोमीटर ऊपर पछुआ का प्रवाह देखने को मिलेगा लेकिन राज्य में पुरवा हवा का प्रवाह जारी रहने के वजह से पछुआ हवा नीचे नहीं आ रही है। यही वजह है कि तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.

Share on