न्यू ईयर पर पटना से फ्लाइट टिकट में मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट; देखे दिल्ली, मुंबई, गोवा की प्राइस लिस्ट

New Year 2024: नए साल की शुरुआत होने वाली है ऐसे में कई लोग जश्न मनाने के लिए अलग-अलग स्टेट में जाते हैं. पटना एयरपोर्ट पर नए साल में काफी भीड़ देखने को मिलती है, लोग परिवार के साथ पर्यटन स्थल और महानगरों में नववर्ष का उत्सव मनाने जाते हैं. इसी बीच फ्लाइट्स के टिकट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रहा है.

गोवा जाने के इच्छुक यात्री मात्र ₹10,000 में हवाई यात्रा कर सकते हैं. वही जयपुर कोलकाता के किराया में भी गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली के टिकट में भी कमी हुई है और मुंबई पुणे और बेंगलुरु के किराया औसत से अधिक है.1 जनवरी 2024 के लिए अभी से बुकिंग का काम शुरू कर दिया गया है.

कॉर्पोरेट टिकट और ग्रुप टिकट में सामान्य टिकट की दर से 10 से 15% तक की कमी देखने को मिली है.आपको बता दे की कमी होने के बाद टिकट बुकिंग के रेश्यो में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Also Read: नई पर्यटन नीति को नीतीश कैबिनेट ने दी मंजूरी, बिहार में होटल रेस्टोरेंट खोलने पर मिलेगी सब्सिडी, जाने डीटेल्स

whatsapp channel

google news

 

New Year 2024: जाने किन शहरों के लिए कितने कम हुए हैं टिकट के रेट.

शहर: गोवा किराया (रुपये में)
तिथि

30 दिसंबर – 11,408

31 दिसंबर – 9,416

1 जनवरी 2024 – 7,596

शहर:जयपुर किराया (रुपये में)
तिथि

30 दिसंबर – 5,311

31 दिसंबर – 5,311

1 जनवरी 2024 – 5,31 1

शहर: कोलकाता किराया (रुपये में)
तिथि

30 दिसंबर – 8,090

31 दिसंबर – 5,412

1 जनवरी 2024 – 5,832

शहर : मुंबई किराया

Also Read:  Bihar Weather: गर्मी से मिलेगी राहत, इन 15 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट जारी, जाने अपने जिले का हाल

30 दिसंबर – 12,151

31 दिसंबर – 11,450

1 जनवरी 2024 – 10,555

शहर : दिल्ली किराया

30 दिसंबर – 5,428 3

1 दिसंबर – 4,677

1 जनवरी – 4,513

शहर : पुणे किराया

30 दिसंबर – 10,444

3 1 दिसंबर – 12,657

1 जनवरी – 11,759

शहर : बेंगलुरु किराया

30 दिसंबर – 11,593

31 दिसंबर – 11,345

1 जनवरी 2024 – 11,571 (सीधी फ्लाइट नहीं है )

Share on