बिहार से अयोध्या के लिए चलेगी Amrit Bharat Express, जानिए रूट और टाइम टेबल

Amrit Bharat Express Route: रेलवे ने बिहार के लोगों को एक नई सौगात दी है. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. माता सीता के जन्मस्थली से भगवान श्री राम के जन्मस्थली तक इस ट्रेन को चलाई जाएगी. इस ट्रेन का ठहराव बगहा में होगा. बता दे की अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के तर्ज पर शुरू किया गया है. इसमें आपको एसी स्लीपर और जनरल कोच भी देखने को मिलेंगे.

सीसीटीवी कैमरा से लैस होगा

आपको बता दे कि यह ट्रेन सीसीटीवी कैमरा से लैस होगा और ट्रेन की बोगियों में आधुनिक शौचालय सेंटर वाटर टैब के साथ मेट्रो के तर्ज पर अनाउंसमेंट सिस्टम की सुविधा होगी. अमृत भारत ट्रेन का ट्रायल 24 दिसंबर को दरभंगा से सीतामढ़ी नरकटियागंज पनियहवा गोरखपुर होते हुए अयोध्या के बीच किया गया था.

जानिए क्या होगा इस ट्रेन का रूट (Amrit Bharat Express Route)

30 दिसंबर को दरभंगा से चलकर अयोध्या जाने वाली अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जाएगी. रेलवे के द्वारा एक पत्र जारी करके रिवाइज्ड ट्रायल रन के बारे में जानकारी दी गई है. इस पत्र में समय सारणी को लेकर भी जानकारी दी गई है. जारी किए गए समय सारणी के अनुसार गाड़ी दरभंगा से दिन के 3:00 बजे चलकर कमतौल, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज होते हुए बगहा, पनीहवा, कप्तानगंज, गोरखपुर, छावनी होते हुए गोरखपुर, खलरलाबाद, बस्ती के रास्ते अयोध्या तक जाएगी.

ट्रायल रन समय सारणी के अनुसार दरभंगा से चलकर अयोध्या जाने वाली गाड़ी का समय रात के 8:33 पर है. जबकि अयोध्या से आने के दौरान बगहा पहुंचने के बाद सुबह 9:30 बजे यह ट्रेन चलेगी. रेलवे इस ट्रेन को लेकर अन्य जानकारियां भी जल्द पेश करेगा.

whatsapp channel

google news

 

इस ट्रेन में नहीं लगेंगे झटके

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दिया की ट्रेन में सफर करते समय आपको ट्रेन रुकने या शुरू होने पर झटका नहीं महसूस होंगे. झटकों से बचने के लिए इस ट्रेन में सेमीपरमानेंट कपलर लगाए गए हैं. इसके लगाने से ट्रेन में लगने वाले झटके खत्म हो जाएगा. सेफ्टी के लिए भी इस गाड़ी में कई तरह के फीचर दिए गए हैं.

Also Read: कंफर्म Train Tickets बुक करने का मिल गया तरीका, इन बातों का रखेगें ध्यान तो हर बार मिलेगी सीट

इस गाड़ी की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. बात अगर टिकट की कीमत की करें तो यूपी बिहार के श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए इस गाड़ी की कीमत बेहद कम रखी गई है. दो अमृत भारत ट्रेन नॉन एसी है जिसमें पैसेंजर की सुविधा के लिए ऊपर वाली सीट पर कवर लगाया गया है.सभी सीट के पास चार्जिंग पॉइंट दिया गया है.

Share on