मार्केट में आ गया भारत राइस, कीमत होगी मात्र ₹25 किलो, आम आदमी को महंगाई से मिलेगी राहत

Bharat Rice: भारत आटा और भारत दाल के बाद अब मार्केट में भारत राइस आने वाली है. आम आदमी के ऊपर महंगाई का असर नहीं पड़े इसके लिए सरकार ने बड़ी तैयारी की है. आम आदमी को महंगाई से बचने के लिए सरकार के द्वारा हर कुछ पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. सरकार ने पहले ही प्याज और टमाटर को पहले से सस्ते दरों पर बेचना शुरू किया है.

इस मामले से जुड़े एक सीनियर ऑफिसर ने जानकारी दिया कि भारत राइस (Bharat Rice) को ₹25 प्रति किलोग्राम के दर से मार्केट में बेचा जाएगा. सरकारी एजेंसियों के माध्यम से इस चावल को लोगों तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड, केंद्रीय भंडार की दुकानों और मोबाइल वैन के जरिए इसको बेचने की तैयारी की जा रही है.

चावल के बढ़ते कीमतों की वजह से सरकार बेचेगी Bharat Rice

उपभोक्ता मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत राइस बेचने की जरूरत चावल में बढ़ती कीमतों को देखते हुए पड़ी है. मंत्रालय ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल चावल के रेट में 14.1 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. चावल की रेट 43.3 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है. अधिकारी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम लोगों को कम रेट में चावल उपलब्ध कराये .

इन चीजों को सस्ते में बेच रही है सरकार

केंद्र सरकार के द्वारा आटा और चना दाल को भी सस्ती दरों पर बेचा जा रहा है. सरकारी एजेंसियों के आउटलेट पर भारत आटा 27.50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, भारत दाल ₹60 प्रति किलोग्राम के दर से बिक रहा है. इसी के तर्ज पर अब भारत राइस बेचा जाएगा.

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  कम पैसे मे स्टार्ट करें आर्टिफिशियल ज्वेलरी का कारोबार, ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह से लाखों मे होगी कमाई; जाने कैसे

सस्ती प्याज बेच रही है सरकार

अनाज ही नहीं बल्कि सरकार के द्वारा प्याज और टमाटर को भी सस्ते दरों पर बेचा जा रहा है. आपको बता दे की मदर डेयरी सफल सहित तमाम चैनल के जरिए सरकार ₹25 प्रति किलोग्राम के हिसाब से प्याज बेच रही है. सरकार ने पिछले कुछ दिनों में खाद्य उत्पादों की कीमतों को थामने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं.

Also Read: घर बैठे महज 10 हजार लगा शुरू करेंगे ये बिजनेस, हर महीने होगी लाखों रुपए की कमाई, जाने कैसे

खुदरा बाजार में चावल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार के द्वारा गैर बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगाई गई है इतना ही नहीं बासमती चावल के निर्यात के लिए 12000 प्रति टन का फ्लोर प्राइस तय किया गया है. बढ़ते महंगाई को देखते हुए सरकार ने सभी चीजों को सस्ते में बेचने का फैसला लिया है.

Share on