पानी-धूप मे रहने के बाद भी लोहे से बनी रेल पटरी मे क्यो नहीं लगता जंग? क्या है इसके पीछे की वजह

INDIAN RAILWAYS NEWS: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब हम घर में खुले में लोहा रखते हैं तो कुछ समय में ही लोहे में जंग लग जाता है. लेकिन रेलवे लाइन जो की लोहे से बनी होती है उसमें कभी भी जंग नहीं लगता. मौसम चाहे जैसा भी हो रेलवे लाइन हमेशा वैसे ही चमचमाता रहता है. रेल लाइन की पटरियों पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता है.

INDIAN RAILWAYS NEWS: क्यों लोहे में लगता है जंग

अक्सर आपने देखा होगा कि लोहे को खुले में रखने पर धीरे-धीरे उसमें जंग लगने लगता है. जब लोहे या लोहे से बने सामान ऑक्सीजन और नमी के संपर्क में आते हैं तो उन पर भूरे रंग की परत जम जाती है. यह परत आयरन ऑक्साइड की होती है. जब लोहे के समान पर यह परत जम जाती है तो इस जंग लगना कहा जाता है. जंग लगने से लोहे का समान धीरे-धीरे गलने लगती है और खराब हो जाती है.

अब लोगों के दिमाग में आता है कि आखिर क्यों रेलवे लाइन की पटरिया जो की धूप, धूल, मिट्टी हर कुछ के संपर्क में आती है लेकिन उसे पर जंग नहीं लगता. ऑक्सीजन और नमी के संपर्क में रहने के बाद भी रेल की पटरी खराब क्यों नहीं होती ?

जानिए कैसे बनाई जाती है रेल की पटरिया

भारत में रेलवे परिवहन का सबसे बड़ा माध्यम है. रोजाना लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं और ट्रेन यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा साधन माना जाता है. भारत में रेल मार्ग की लंबाई लगभग सवा लाख किलोमीटर है ऐसे में रेलवे ट्रैक का दुरुस्त रहना बेहद जरूरी है. अगर रेलवे ट्रैक कमजोर पड़ा तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:अकेली महिला को ट्रेन टिकट बुक करने पर मिलती है एक खास सुविधा, 90% लोगों को नहीं है पता

यही वजह है कि रेलवे की पटरिया बनाने के लिए विशेष धातु का इस्तेमाल किया जाता है. रेल की पटरिया सामान्य लोहे से नहीं बनाई जाती है इसके मेटल में जंग नहीं लगता है. रेल की पटरिया खास किस्म के स्टील से बनाई जाती है जिसे मैंगनीज स्टील कहते हैं. इसे स्टील और मेंगलोय को मिलाकर बनाया जाता है. मैंगनीज स्टील में 12 फ़ीसदी मैंगनीज और 0.8 % कार्बन का मिश्रण होता है. यही वजह है कि ऑक्सीडेशन का असर रेल की पटरियों पर नहीं पड़ता है.

क्यों रेल की पटरियों में खास मेटल का होता है इस्तेमाल

रेल की पटरियों को लोहे से बनाया जाता है और बारिश होने के वजह से इसमें नमी बनी रहती है जिससे जंग लग सकता है. अगर इसमें जंग लगेगा तो पटरिया कमजोर हो जाएगी और कोई बड़ी दुर्घटना हो सकता है. यही वजह है कि इस मैंगनीज स्टील से बनाया जाता है. मैंगनीज स्टील का इस्तेमाल करने से इसमें किसी भी तरह का खतरा का संभावना नहीं रहेगा और जंग नहीं लगेगा.

Share on