टीवी जगत में छाया शोक का लहर, CID शो में काम करने वाले इस इंस्पेक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

Dinesh Phadnis death: सीआईडी के एक्टर दिनेश फड़नीस जिन्हें सभी फ्रेंड्ररिक्स के नाम से जानते थे उनका निधन हो गया है। 4 दिसंबर को देर रात उनका निधन हो गया, आधी रात को एक्टर इस दुनिया को छोड़कर चले गए। 2 दिसंबर से दिनेश वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

Dinesh Phadnis death: सीआईडी के एक्टर दयानंद ने दी थी बीमारी की कन्फर्मेशन

दिनेश के को स्टार दयानंद शेट्टी ने कंफर्म किया कि दिनेश को दिल का दौरा नहीं पड़ा। सीआईडी में सीनियर इंस्पेक्टर का रोल निभाने वाले दयानंद ने कहा कि वे अस्पताल में भर्ती है और वेंटिलेटर सपोर्ट में है। डॉक्टर उनकी निगरानी में है और मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी करना नहीं पसंद करूंगा।

Also Read: Pawan Singh के बच्चे की मां बनने वाली थी अक्षरा सिंह, एक्टर की दूसरी पत्नी ने किया बड़ा खुलासा

सबका पसंदीदा डिटेक्टिव शो CID 1998 में टेलीविजन पर ब्रॉडकास्ट होना शुरू हुआ था। 2018 तक यह दर्शकों के बीच में बना रहा। यह भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो है और फड़नीस इसमें फ्रेडरिक के किरदार में दिखे थे। एसीपी प्रद्युमन के साथ उनके नोकझोंक के वजह से उन्हें काफी पसंद किया जाता था।

whatsapp channel

google news

 

कई शो में दिखे थे दिनेश

CID के अलावा दिनेश कई सारे शो में दिखे थे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी वह दिखाई दिए थे इसके अलावा फिल्म सरफरोश और सुपर 30 में भी उन्हें दिखाया गया था। मराठी फिल्मों में उन्होंने लिखावट के लिए काम किया था। सो समाप्त होने के बाद दिनेश ने फैंस से बातचीत करने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट बनाया था और 57 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan ने अभिषेक के बजाय इस शख्स को दिया अपना करोड़ का बंगला ‘प्रतीक्षा’ , बिग बी के दिल के बेहद करीब है यह शख्स

Share on