लखनऊ से पटना, मुंबई समेत इन शहरों के लिए शुरू होंगें 6 Vande Bharat Express; देखें पूरी डीटेल

Vande Bharat Express: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जल्दी राजधानी लखनऊ से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 6 वदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इन ट्रेनों की आवाजाही को शुरू कर दिया जाएगा।

लखनऊ से इन शहरों के लिए चलेगी ट्रेन

लखनऊ से पटना, मुंब, पूरी, कटरा, देहरादून, मेरठ के लिए यह ट्रेन चलेंगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले हफ्ते खुद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया था। रेल अधिकारियों ने नई ट्रेन चलाने की तैयारियां तेज कर दी है। लखनऊ के गोमती नगर से कटरा, पूरी और मुंबई के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। आपको बता दे कि फिलहाल बनारसी से दिल्ली तक एक बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है।

Also Read: Bihar News: बिहार को जल्द मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा, तेजस्वी यादव ने कैबिनेट मंत्रियों संग उठाई यह मांग

यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो चुकी है Vande Bharat Express

यात्रियों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो गई है और लोगों की तरफ से मांग किया जा रहा है कि इस रूट पर एक और ट्रेन चलाई जाए। इसे ध्यान में रखते हुए दोनों स्टेशनों के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्दी चलाई जा सकती है। सूत्रों की माने तो सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है ।

whatsapp channel

google news

 

लखनऊ से पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के लिए सर्वे का काम हुआ पूरा

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का कहना है कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा। अगर लखनऊ से पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की बात कही जाए तो उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने रूट सर्वे का काम पूरा कर लिया है। लखनऊ से देहरादून के लिए वंदे भारत चलाने के लिए भी सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है।

Share on