भारत के इस राज्य मे रेल पटरियों का होता है अनोखा मिलन, पुरे देश से इसे देखने आते है लोग

Diamond crossing: हमारे देश में अधिकतर लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है यही वजह है कि रेलवे के द्वारा देश के कोने कोने में पटरिया बिछाई जा रही है और ट्रेन चलाने की व्यवस्था की जा रही है. अक्सर आपने देखा होगा कि रेलवे की पटरिया एक दूसरे को क्रॉस करती है. लेकिन देश में एक ऐसी जगह है जहां चार पटरिया एक दूसरे को क्रॉस करती है और डायमंड सा आकार बनता है. डायमंड आकार का क्रॉसिंग महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित है और यह देश का इकलौता डायमंड क्रॉसिंग है.

इसे देख कर लोगों के दिमाग में यह ख्याल आता है कि चारों तरफ से जब यहां ट्रेन आती है तो ट्रेन आपस में टकराती क्यों नहीं है. इस डायमंड क्रॉसिंग को देखने के लिए हजारों लोग आते हैं और यहां पर खड़े होने पर आपको चारों तरफ सिर्फ पटरिया नजर आएगी. डायमंड क्रॉसिंग 24 घंटे खुली रहती है लेकिन यहां आम लोगों को ज्यादा देर रुकने नहीं दिया जाता है. रेलवे का कहना है कि यह यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है.

जानिए क्या है डायमंड क्रॉसिंग(Diamond crossing)

अक्सर रेलवे ट्रैक देखा जाता है जो की एक ही लाइन में होता है और एक ही दिशा में पटरीया एक दूसरे को क्रॉस करती है. लेकिन डायमंड क्रॉसिंग में आप देखेंगे की पटरिया एक दूसरे को काटती है. डायमंड क्रॉसिंग में चार रेलवे ट्रैक बनाया जाता है यह दो के हिसाब से आपस में क्रॉस करते हैं.

Also Read:Bihar News: बिहार के मिनी शिमला के नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल के लिए मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, यात्रा होगी सहूलियत

whatsapp channel

google news

 

चारों दिशाओं से आती है ट्रेन

चारों दिशाओं से इस ट्रैक पर ट्रेन आती है. पूर्व दिशा में गोंदिया से एक ट्रैक आता है जो हावड़ा राउरकिला रायपुर लाइन का है. एक ट्रैक दक्षिण के तरफ से आता है जो कि उत्तर दिशा के ट्रैक पर दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेन इस पर आती है. इसी जगह पर पश्चिम मुंबई से भी एक ट्रैक आता है. हालांकि एक समय में दो ट्रेन एक क्रॉस नहीं कर सकती है इसके लिए अलग-अलग टाइमिंग सेट किया गया है. रेलवे मैनेजमेंट इसका ध्यान रखना है कि यहां पर किसी भी तरह की दुर्घटना ना हो.

Share on