अप्रैल के पहले दिन आम जनता को मिली बड़ी खुशखबरी, गैस सिलेंडर के रेट में हुई कमी, देख ताजा रेट

LPG Price Today: कच्चे तेल और रसोई गैस के कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दिन भारतीय गैस वितरक कंपनियों के द्वारा आम लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. आज एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कमी की गई है. भारत के विभिन्न शहरों में एलपीजी गैस सिलेंडर का कीमत में 30.50 रुपए तक की कमी हुई है.

बढ़ती महंगाई से लोग काफी ज्यादा परेशान है और इसी बीच एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में कमी होने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. आपको बता दे कि यह कमी 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई है. घरेलू गैस सिलेंडर के कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

जानिए किस शहर में कितना होगा दाम(LPG Price Today)

गैस कंपनियों के राहत देने के बाद आज दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर का कीमत 1795 से घटकर 1764.50 रुपए हो गया है. वहीं कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का कीमत 1911 रुपए से गिरकर 1879 रुपए पर पहुंच गया है. मुंबई में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1749 रुपए से कम होकर 1717.50 रुपए पर पहुंच गया है.

सरकारी गैस कंपनियों के द्वारा घरेलू गैस की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. राजन दिल्ली में आज 14.2 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर का कीमत ₹800 ₹3 है जबकि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में मुंबई में 829 और चेन्नई में 818.50 रुपए है. कोलकाता में रसोई गैस की कीमत 829 है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

मार्च में मिली थी राहत

मार्च के महीने में रसोई गैस की कीमतों में लोगों को बड़ी राहत मिली थी. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरकार ने रसोई गैस के कीमतों में ₹100 की कमी की थी. वही मार्च में जो कैबिनेट बैठक हुआ था उसमें पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 तक ₹300 की सब्सिडी दिए जाने का फैसला किया गया था.

Share on