शिवहर के किसान की दो सगी बेटियों ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में किया टॉप, सकार किया पिता का सपना

Bihar Board 10th Result: शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सात आईएएस अधिकारी वाले गांव कमरौली में एक ही परिवार की दो बेटियों ने बिहार बोर्ड के दसवीं के परीक्षा में टॉप किया है. दोनों बहनों ने सातवें और दसवें स्थान प्राप्त किया है और राज्य में अपने जिले का नाम रोशन किया है.

कमरौली गांव के वार्ड नंबर 3 निवासी किशन सुनील कुमार गुप्ता एवं ग्रहणी प्रतिमा देवी की पुत्री मुस्कान कुमारी ने 482 अंक प्राप्त किया है वही छोटी पुत्री खुशी कुमारी ने 479 अंक प्राप्त किया है. बेटियों के सफलता पर पिता काफी खुश है और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है.

डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहती हैं दोनों बहने(Bihar Board 10th Result)

खुशी और मुस्कान ने अपने सफलता का श्री दादा दादी माता-पिता और अपने गुरु को दिया है. मुस्कान डॉक्टर बनना चाहती है वही खुशी इंजीनियर बनना चाहती है. ग्रामीणों ने कहा कि इसी गांव के निवासी दीपक कुमार वर्मा भी एक समय में टॉपर थे और आज वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सचिव के पद पर हैं. वही इस गांव के साथ आईएएस अधिकारी हैं जिसमें चंचल कुमार श्रीवास्तव लक्ष्मेश्वर प्रसाद वर्मा सियाराम प्रसाद वर्मा दीपेश कुमार वर्मा भी इस बनकर देश की सेवा कर रहे हैं.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

whatsapp channel

google news

 

सिमुलतला का विक्की बना स्टेट में छठा टॉपर

मैट्रिक परीक्षा 2024 का परिणाम आया जिसमें सिमुलतला विक्की की कुमार छठा रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. विक्की सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई का छात्र है और वह आईआईटियन बनकर देश का सेवा करना चाहता है. विक्की ने कड़ी मेहनत के बदौलत अपने राज्य में छठा स्थान प्राप्त किया है. विक्की का कहना है कि वह कड़ी मेहनत करेगा और ऐसे ही सफलता को जारी रखेगा.

Share on