चक्रवाती तूफान मचाएगा कहर, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए अपने राज्य का हाल

IMD Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग के द्वारा पूर्वोत्तर और उत्तरी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना बन रही है वहीं पूर्वोत्तर हिस्सों में भी तूफान के वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को चक्रवर्ती तूफान के वजह से पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं गुवाहाटी के गोपीनाथ बरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का छत ढह गया.

इन राज्यों में होगी ओलावृष्टि(IMD Rain Alert)

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में भी ऐसी स्थिति बनी रहेगी. अरुणाचल प्रदेश में 1 से 4 अप्रैल तक भारी बारिश होगी वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.

पूर्वोत्तर राज्यों में येलो अलर्ट जारी

असम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में 1 अप्रैल को भारी बारिश की संभावना बन रही है. असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है, गुवाहाटी के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों मे 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है. यूपी और बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, वही बिहार में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है.

बंगाल में तूफान चलने से चार लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में रविवार को अचानक तूफान आने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि जिला मुख्यालय शहर के अधिकांश हिस्सों और पड़ोसी मैनागुड़ी के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने के वजह से झोपड़ियां और मकान क्षतिग्रस्त हो गए.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

मौसम विभाग में मध्य प्रदेश विदर्भ कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में दो से चार अप्रैल तक गर्म हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है. वही 4 अप्रैल तक तेलंगाना में भी गर्म हवाएं चलेंगी.राजधानी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे.

Share on