कपिल शर्मा की बायोपिक का ऐलान, जाने नाम से लेकर अनदेखी जर्नी से जुड़ी खास बातें

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की पॉपुलरिटी देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फैली हुई है। कपिल की कॉमिक टाइमिंग के करोड़ों दीवाने हैं। कपिल जब भी स्टेज पर आते हैं लोग अपना पेट पकड़ लेते हैं, यही कारण है कि लोगों के बीच कपिल की पॉपुलरिटी हमेशा टॉप लिस्टेड रही है। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की बायोपिक (Kapil Sharma Biopic) को लेकर भी ऐलान कर दिया गया है। इतना ही नहीं कपिल की बायोपिक पर काम भी शुरू हो गया है। दरअसल प्रोड्यूसर महावीर जैन (Mahabir Jain) ने शुक्रवार को लाइका प्रोडक्शन के तहत कपिल की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है।

कॉमेडी किंग कपिल की बायोपिक

कपिल शर्मा की बायोपिक (Kapil Sharma Boipic Details) में कई मजेदार पहलू नजर आएंगे। इसमें कॉमेडियन की स्ट्रगल लाइफ से लेकर उनकी कामयाबी तक की जर्नी को दर्शाया जाएगा। कपिल शर्मा की बायोपिक का नाम फंकार (Kapil Sharma Biopic Funkaar) है। इसका डायरेक्शन फुकरे फेम मृगदीप सिंह लांबा (Mrigdeep Singh Lamba Direct Funkaar) कर रहे हैं। साथ ही बता दे इन दिनों मृगदीप सिंह लांबा फिल्म फुकरे 3 (Fukre 3) को डायरेक्ट करने में बिजी है। इसी बीच उन्होंने फंकार को लेकर भी ऐलान कर दिया है।

whatsapp channel

google news

 

लाइका प्रोडक्शन बनायेगा बायोपिक

मृगदीप सिंह लांबा का कहना है कि- वह दर्शकों के लिए भारत के सबसे लोकप्रिय फंकार कपिल शर्मा की कहानी लाने के लिए काफी एक्साइटेड है। मालूम हो कि लाइका प्रोडक्शन और प्रोड्यूसर महावीर जैन ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर रामसेतु (Ramsetu), संजय लीला भंसाली (Sanjay Leena Bhansali) की फिल्म मन बैरागी, आनंद एल राय (Anand L. Rai) और जाहन्वी कपूर (Jahnavi Kapoor) की गुड लक जैरी के लिए कोलैबोरेट किया है। बता दे गुड लक जैरी तमिल सुपरहिट फिल्म की रीमेक पर आधारित है।

कपिल की बायोपिक को लेकर महावीर जैन का कहना है कि- अरबों लोगों को कपिल शर्मा रोजाना हंसी का डोज देते हैं। हम सभी को जीवन में प्यार और हंसी चाहिए। हमें कॉमेडी सुपरस्टार कपिल शर्मा की अनकही कहानी को पर्दे पर बड़े पैमाने पर पेश करने पर गर्व है।

वही बात कपिल शर्मा के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे कपिल शर्मा की पहली कॉमेडी स्पेशल कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन स्टिल 28 जनवरी को प्रीमियम के लिए तैयार हो गई है। मालूम हो कि स्टैंड-अप स्पेशल का ऐलान पिछले साल ही जनवरी में कर दिया गया था।

नेटफ्लिक्स ने इस दौरान एक नोट में लिखा था कि- अमृतसर की सड़कों से लेकर मुंबई के सेटअप कपिल शर्मा कुछ समय से हमारा मनोरंजन कर रहे हैं, लेकिन वह भी रुके नहीं है। ऐसे में साफ है कि 28 जनवरी से कपिल शर्मा एक बार फिर नए अंदाज में लोगों को गुदगुदाने और हंसाने वाले हैं।

Share on