Indian Army Day: इन सात फिल्मों मे दिखा सैनिकों की जांबाजी, ‘शेरशाह’ से ‘उरी’ तक मचाया था धमाल

15 जनवरी…भारतीय इतिहास में दर्ज एक ऐसा दिन, जिसे हम भारतीय सेना दिवस  (Indian Army Day) के रूप में मनाते हैं। संपूर्ण भारतवासियों के दिलों में भारतीय सैनिकों, जांबाजों के लिए एक अलग प्रेम भावना और एक अलग खास जगह है। आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने कभी सैनिकों का किरदार निभा लोगों का दिल जीता। साथ ही भारतीय सैनिकों (Indian Army) पर आधारित कुछ ऐसी शानदार फिल्मों का जिक्र भी करेंगे, जिन्हें अगर आपने नहीं देखा तो जरूर देखिए। इंडियन आर्मी (Movie Based On India Army) पर आधारित यह फिल्म में बेहद दमदार है।

भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj: The Pride of India)

यह फिल्म आईएएस के स्क्वाडर्न लीडर विजय कर्णिक और भारत के भुज इलाके में लगभग 300 गुजराती महिलाओं के साहस को बयां करती हुई कहानी है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म का हर किरदार और हर दृश्य आपके दिल को छू जाएगा।

whatsapp channel

google news

 

बॉर्डर (Border)

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की असली घटना पर आधारित यह फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी। जेपी दत्ता ने इस फिल्म का नाम बॉर्डर रखा था। इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना और कुलभूषण खरबंदा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म का हर किरदार और हर गाना आपको बेहद पसंद आएगा।

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (URI: The Surgical Strike)

भारतीय सेना ने उरी घटना का बदला लेने के लिए पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस घटना पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल, परेश रावल, मोहित रैना, यामी गौतम और कीर्ति कुल्हारी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म का हर डायलॉग काफी दमदार है। वहीं फिल्म के हाउ इज द जोश डायलॉग ने हर किसी के दिल में देश के प्रति जोश भर दिया था।

शेरशाह (Shershaah)

शेरशाह फिल्म परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया गया था। यह फिल्म बीते साल 12 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी मेन किरदार में नजर आए थे। यह फिल्म कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों के साहस और उनके जज्बे कहानी को बयां करती है। कैप्टन विक्रम बत्रा एक शूरवीर भारतीय सैनिक थे। उन्होंने अपने देश के लिए अपना जीवन नौच्छावर कर दिया था। इस फिल्म के जरिए लोगों को उनकी जिंदगी के अनदेखे पहलू देखने का मौका मिला।

एलओसी: कारगिल (LOC: Kargil)

भारतीय सेना पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था। इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच लड़े गए कारगिल युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म का हर किरदार और हर गाने ने लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई थी।

टैंगो चार्ली (Tengo Charlie)

फिल्म टैंगो चार्ली साल 2005 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में अजय देवगन, बॉबी देओल, सुनील शेट्टी, संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन मणिशंकर ने किया था।

लक्ष्य (Lakshya)

फरहान अख्तर की फिल्म लक्ष्य युद्ध पर आधारित एक बेहद दमदार और शानदार फिल्म थी। इस फिल्म में रितिक रोशन, अमिताभ बच्चन, प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म की कहानी लेफ्टिनेंट कारण शेरगिल के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही थी।

Share on