Cashew Price: यहां सब्जी के भाव में मिलता है काजू, बिहार से बिलकुल सटा हुआ है ये इलाका

Cheapest Cashew Price: काजू सिर्फ सेहत के लिए ही फायदेमंद नहीं होता, बल्कि कई लोग तो इसे यूं ही अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में खाना बेहद पसंद करते हैं। काजू का स्वाद कई लोगों को बेहद पसंद होता है। ऐसे में सर्दी के मौसम में लोग ड्राई फ्रूट्स के लड्डू या फिर अपने खाने के बाद भी ड्राई फ्रूट्स खाना पसंद करते हैं। हालांकि ड्राई फ्रूट्स खाने का शौक उस वक्त भारी पड़ जाता है, जब इनकी भारी-भरकम कीमत आपकी जेब ढीली करती है। लेकिन अगर हम आपसे कहे कि आप-आलू प्याज से भी सस्ता यानी सिर्फ 40-50 रुपए के भाव से काजू खरीद सकते हैं, तो क्या आपको यकीन होगा… नहीं, तो बता दें कि यह जगह भारत में ही है, जहां आप सब्जी के भाव पर काजू खरीद कर ले जा सकते हैं।

Cheapest Cashew

यहां सब्जी के भाव में मिलता है काजू

अगर आप भी सस्ता काजू खरीदना चाहते हैं, तो बता दें कि झारखंड के जामताड़ा में आप बेहद कम कीमत में काजू खरीद सकते हैं, क्योंकि यहां पर काजू की खेती लगभग हर घर में होती है। यहां 40 से 50 रुपए किलो के भाव में लोग काजू बिकते हैं। यहां काजू के सस्ता मिलने का सबसे बड़ा कारण यह है कि यहां हजारों टन में काजू की पैदावार होती है। वही बात जामताड़ा जिले के मुख्यालय की करें तो बता दें कि यह यहां से लगभग 4 किलोमीटर दूरी यानी करीबन 49 एकड़ की विशाल कृषि भूमि में फैला हुआ है, जहां मुख्य तौर पर काजू की ही खेती की जाती है। इसके अलावा यहां पर ड्राईफ्रूट्स के कई बड़े बड़े बागान भी हैं, जहां काम करने वाले लोग बहुत ही सस्ते दाम पर ड्राई फ्रूट्स को बेचते हैं।

Cheapest Cashew

whatsapp channel

google news

 

चोरी के डर से बेच देते हैं सस्ते काजू

जानकारी के मुताबिक यहां किसानों के पास खेती करने के ज्यादा साधन उपलब्ध नहीं है। इन सबके बावजूद भी यहां के किसान खेती करके ही अपना गुजर-बसर करते हैं। वही बात जमताड़ा के किसानों की करें तो बता दें कि यहां के किसानों का कहना है कि कुछ साल पहले यहां के एक्स डिप्टी कमिश्नर ने उड़ीसा में कृषि वैज्ञानिकों की मदद से यहां भी परीक्षण करवाया था, तब यहां पर ड्राई फ्रूट की खेती शुरू की गई। अच्छी फसल के कारण यहां ज्यादातर लोग काजू की ही खेती करते हैं, हालांकि खेत में अच्छी निगरानी ना होने के कारण कई बार उनकी फसलें चोरी भी हो जाती है। इस डर से किसान सस्ते दामों पर अपने काजू को बेच देते हैं।

Share on