Career After 12th: डॉक्टर इंजीनियर बनने का नहीं है सपना, तो 12वीं बाद ये हैं बेस्ट करियर ऑप्शन

हमारे देश में आज के समय अधिकतर युवा डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं लेकिन बहुत सारे युवा ऐसे हैं जो कि इस करियर को अपनाना नहीं चाहते हैं. आप अगर 12वीं के बाद इंजीनियरिंग या डॉक्टरी की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो आप किसी ऑफबीट कोर्स (Career After 12th) में एडमिशन ले सकते हैं.

कई युवा ऐसे हैं जो की 12वीं के बाद ऑफबीट कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं. तो वे कोर्स खत्म करने के बाद आप कई क्षेत्रों में बेहतरीन करियर का निर्माण कर सकते हैं. आप करियर से जुड़े कोई भी फैसला को सोच समझ कर लेंगे तो आपका भविष्य खराब नहीं होगा और आपको बाद में पछताना नहीं पड़ेगा.

आइये जानते हैं 12th के बाद कुछ बेस्ट करियर ऑप्शन (Career After 12th)

डाटा साइंटिस्ट

आज के समय में डाटा साइंस साइंटिस्ट का कोर्स काफी प्रचलित है.12वीं करने के बाद गणित सांख्यिकी या इंजीनियरिंग ग्रेड से बैचलर डिग्री लेने के बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं. इसमें आप संबंधित प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और रिलेटेड स्किल सीख सकते हैं और इसके बाद आप इसमें सर्टिफिकेट डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं. आप अगर एक बार डाटा साइंटिस्ट बन जाते हैं तो आपका वेतन लाखों रुपए हो जाएगा.

whatsapp channel

google news

 

साइंस टीचर

12वीं विज्ञान से पास करने के बाद आप चाहे तो टीचिंग से जुड़ा कोई कोर्स या फिर डिप्लोमा कर सकते हैं. आप चाहे तो प्राइमरी टीचर से लेकर प्रोफेसर लेवल तक के टीचर आसानी से बन सकते हैं और यह एक बेहतरीन फील्ड भी माना जाता है.

Also Read:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

आर्किटेक्ट

इसके साथ ही आप अपने पीसीएम विषयों के साथ इंटर पास किए हैं तो आर्किटेक्ट भी बन सकते हैं. इस क्षेत्र में UG और PG दोनों प्रकार का कोर्स उपलब्ध है. आप आर्किटेक्चर के रूप में काम करके लाखों रुपए हर महीने कमा सकते हैं.

Also Read: पटना में थार-बुलेट चलाने वालों सावधान, जान लें नया रूल नहीं तो कट जाएगा चालान; जप्त हो सकती है गाड़ी

Share on