BPSC के इस ऐलान से हुई शिक्षक अभ्यर्थियों की बल्ले-बल्ले, अब हर साल होगा BPSC TEACHER EXAM; जाने डिटेल

BPSC TRE: बिहार के युवाओं में शिक्षक बनने का क्रेज देखा जा रहा है और इस साल BPSC की परीक्षा में युवा उत्साह के साथ शामिल हुए थे। BPSC ने इस बार काफी अच्छी रिजल्ट दी जिसके बाद एक बार फिर से टीचर परीक्षा के लिए युवाओं का क्रेज बढ़ गया है। इसी बीच बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा एक नई घोषणा की गई है।

BPSC TRE: अब हर साल आयोजित होगी परीक्षा

बता दें कि BPSC अब हर साल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का आयोजन करने वाला है। बिहार में अब हर साल प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक रिक्तियों को भरी जाएगी। जून में हर साल आवेदन की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दी जाएगी इसके बाद अगस्त में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने दी बड़ी जानकारी

BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने गुरुवार को एक पोस्ट करके जानकारी दिया कि द्वितीय चरण के अध्यापक नियुक्ति परीक्षा में STET और b.ed के अपीयरिंग विद्यार्थियों को शामिल होने का अवसर नहीं दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस निर्णय से विद्यार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब हर साल BPSC के द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा।

Also Read: Patna News: अब दिन में सस्ती और रात में मंहगी मिलेगी बिजली, आ रहा है ये नया नियम

whatsapp channel

google news

 

जल्द लिया जाएगा अंतिम निर्णय

टीचर भर्ती परीक्षा के लिए 30 सितंबर और द्वितीय परीक्षा के लिए दिसंबर की अंतिम सप्ताह को सुरक्षित रखा गया है। हालांकि जो भी नियुक्ति आई है उसके पूरा होने के बाद ही इसको लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Also Read: Big Breaking: लखीसराय के डीटीओ हुए गिरफ्तार, DSP ने घर से किया अरेस्ट, मचा हड़कंप; जाने मामला

आयोग ने द्वितीय चरण की नियुक्ति प्रक्रिया को दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। BPSC के सचिव रवि भूषण के द्वारा जानकारी दिया गया कि अपीयरिंग अभ्यर्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनके हित में निर्णय होंगे।नियमित नियुक्ति प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए गंभीर रूप से चर्चा कर रहा है।

Share on