Online गोल्ड खरीदारी समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना दिवाली पर निकल जाएगा दिवाला

Diwali Online Shopping: दिवाली के अवसर पर लोग ऑनलाइन सोना चांदी खूब खरीदते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ऑनलाइन खरीदारी के दौरान लोग फ्रॉडिंग के शिकार हो जाते हैं। इसलिए जब भी आप ऑनलाइन खरीदारी करें तो कुछ बातों का ध्यान रखें वरना आप फ्रॉड के शिकार हो जाएंगे। दिवाली का त्यौहार नजदीक आ रहा है और ऐसे में फ्रॉड करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है जो की ऑनलाइन गोल्ड खरीदारी करने वाले लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिनको ध्यान रखकर आप ऑनलाइन गोल्ड खरीदते समय फ्रॉड का शिकार नहीं होंगे। तो आईए जानते हैं ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के क्या उपाय है।

विश्वसनीय वेबसाइट से ही खरीदे सोना (Diwali Online Shopping)

आपको अगर किसी वेबसाइट पर विश्वास है तभी आप सोना खरीदें इसके अलावा जब भी आप पेमेंट करें तो सावधानी जरूर बरते। पेमेंट केवल secure ऐप से करें क्योंकि अंजान पॉप अप नोटिफिकेशन कई बार आ जाते हैं और इसके वजह से लोग फ्रॉड के शिकार होते हैं।

चुने सिक्योर पेमेंट ऑप्शन

पेमेंट करते समय आप केवल सिक्योर पेमेंट ऑप्शन का ही चुनाव करें। आप अगर डायरेक्ट किसी अनजान वेबसाइट पर अपना क्रेडिट कार्ड का जानकारी डालते हैं तो आपके साथ फ्रॉड होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा जब भी पेमेंट के लिए पीन डालें तो आप अपना पीन और बाकी सभी जानकारी ढंग से देख ले।

फिशिंग से जरूर रहे सावधान(Diwali Online Shopping)

आपको फिशिंग मेल और मैसेज परेशान कर सकते हैं। इस तरह के मैसेज और ईमेल फ्रॉड वाले होते हैं इसलिए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें क्योंकि फिशिंग लिंक पर एक बार क्लिक करने से आपके मोबाइल का सारा डाटा गायब हो जाएगा।

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Indian Railways: ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट के वाबजूद दलाल कैसे दे देता है कंफर्म टिकट? जानिए क्या है वो ट्रिक !

पासवर्ड का रखें ख्याल

आपको अपने ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट एप के पासवर्ड को काफी स्ट्रांग बनाना चाहिए। ऐसे में फ्रॉड होने की संभावना कम हो जाती है और साथ ही समय-समय पर आपको अपना पासवर्ड बदलना चाहिए। पासवर्ड बदलते रहने से आपके साथ फ्रॉड होने की समस्या कम हो जाती है और आप इस तरह के कई तरह के प्रोटीन करने वाले लोगों से बच जाते हैं।

ये भी पढ़ें- कोई नहीं कर पाएगा आधार कार्ड से फ्रॉड, इस तरह कर दें अपने Aadhar Card को Lock; जाने

Share on