तेजस्वी यादव ने छुए नीतीश कुमार के पैर, BJP से अलगाव की असली वजह आई सामने ; Video

bihar politics news: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने भी उपमुख्यमंत्री पद (Deputy CM Tejashwi Yadav) की शपथ लेने के बाद  नीतीश कुमार के पैर छुए, जिसके बाद उन्होंने तेजस्वी को गले लगा लिया। इस दौरान नीतीश कुमार ने शपथ के बाद एनडीए (NDA) और बीजेपी (BJP) का दामन छोड़ने के पीछे की वजहों का भी खुलासा किया। नीतीश कुमार ने कहा कि- हमारे दल के सभी लोगों की सहमति से यह फैसला हुआ है। साल 2020 का चुनाव हुआ उसमें जेडीयू के साथ सही नहीं हुआ। सारे लोग उसी समय से हमें बोल रहे थे अब जो लोग साल 2015 में साथ थे, वो एक बार फिर साथ हुए हैं।

bihar politics news

पीएम पद को लेकर नीतीश कुमार ने की खुलकर बात

नीतीश कुमार ने इस दौरान उनके पीएम उम्मीदवार बनने के सवालों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा- मेरी ऐसी कोई ख्वाहिश नहीं है। कुछ लोग विपक्ष के खत्म होने की बात कह रहे हैं, लेकिन विपक्ष खत्म नहीं हुआ है… लोगों को जो करना है, वह करते रहेंगे… नीतीश कुमार ने आगे कहा कि- विपक्ष में हम पहले भी थे, आगे भी रहेंगे और साथ रहेंगे।

whatsapp channel

google news

 

NDA को लेकर बदले नीतीश के सुर

इस दौरान नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि साल 2014 में जिन को जनादेश मिला था, उनको साल 2024 में मिलेगा क्या… यह आने वाला वक्त ही बताएगा। हमने चुनाव में उनको सपोर्ट किया, लेकिन बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में हमारे नेताओं को हराया गया। नीतीश कुमार ने कहा- नतीजों के बाद से ही मैं बिहार का सीएम बनना नहीं चाहता था, लेकिन चारों तरफ से दबाव था। मुझे कहा गया कि आप ही बिहार को संभालिए।

नीतीश ने आगे कहा- मेरे साथ जो कुछ किया गया, वह ठीक नहीं लग रहा था। मेरी पार्टी के लोगों से बात हुई तो कई बातों का खुलासा हुआ, जिसके बाद मैंने बीजेपी से अलग होने का फैसला कर लिया। उन्होंने कहा साल 2015 के विधानसभा चुनाव में हमने एक साथ लड़ कर कितनी सीटें जीती थी, यह बात सबको पता है। हम रहेंगे कि नहीं ये 2024 में रहेंगे कि नहीं अब तो बीजेपी के लोग बोलें न… सब जनता तय करेगी।

Share on