बिहार के लोग बिकाऊ नहीं, इतना नौकरी और रोजगार देंगे की शायद कोई राज्य नहीं दे पाएगा-तेजस्वी यादव

Bihar politics news: बिहार में फिर से एक बार आज नई सरकार का गठन हो गया है, काफी हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद महागठबंधन की चाचा-भतीजा की सरकार का आज गठन हो गया. इस महा गठबंधन की सरकार में चाचा नीतीश कुमार जहां मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिए हैं कर लिया। गौर करने वाली बात यह रही कि मंत्रिमंडल के अन्य मंत्रियों का अभी शपथ ग्रहण नहीं हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल के लिए अभी लिस्ट फाइनल नहीं हुई है। एक बार लिस्ट फाइनल हो जाने के बाद  मंत्रियों की शपथ दिलाई जाएगी।

Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के पैर छू आशीर्वाद

नीतीश कुमार आज फिर से एक बार मुख्यमंत्री के लिए शपथ लिए परंतु इस बार महागठबंधन की सरकार राज्य में बनी है और वे इसका नेतृत्व कर रहे है। पिछली बार एनडीए की सरकार थी जिसका नेतृत्व भी नितीश कुमार कर रहे थे, इसके लिए उन्होंने 25 नवंबर 2020 को शपथ ग्रहण किए थे। पर बीजेपी से इनके रिश्ते अच्छे नहीं रहने के कारण यह  गठबंधन टूट गया और फिर से एक बार नीतीश कुमार ने महागठबंधन का दामन थामा और प्रदेश में अपना सरकार बनाये। वही महागठबंधन की सरकार में राजद के तेजस्वी यादव ने उप मुख्य मंत्री का शपथ ग्रहण किया। शपथ  लेने के बाद तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छू आशीर्वाद भी लिए।

whatsapp channel

google news

 

शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी 2014 में तो आ गई लेकिन 2024 में रहेंगी यह तो वक्त ही बताएगा। वही अटल बिहारी वाजपेई से नरेंद्र मोदी की तुलना करने पर उन्होंने कहा कि अटल जी कितना मानते थे, कितना प्रेम करते थे, अटल जी का प्रेम वह कभी नहीं भूल सकते ।

बिहार के लोग बिकाऊ नहीं है-तेजस्वी यादव

वहीं अगर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बात करें तो तेजस्वी यादव अपने चुनाव में किए हुए वादे के मुताबिक लोगों को रोजगार और नौकरी देने के बात फिर से दोहराई है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बिकाऊ नहीं है,  हम लोगों को इतना नौकरी और रोजगार देंगे की शायद कोई भी राज्य उतना ना दे सके। गौरतलब है कि तेजस्वी यादव  ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को काफी रोजगार और नौकरी देने की वादे किए थे। उन्होंने कहा था कि कैबिनेट की पहली बैठक में ही यह सबको दिख जाएगा और आज शपथ ग्रहण के बाद फिर से तेजस्वी यादव ने यह बात दोहराई है।

ऐसा होगा मंत्रिमंडल का स्वरूप 

अब बात करते हैं महागठबंधन की नई सरकार के स्वरूप का तो सूत्र के मुताबिक जेडीयू को  एक दर्जन विभागों का जिम्मा मिल सकता है, राजद को 20 विभाग दिए जा सकते हैं, इनमें आरजेडी के 17 मंत्री भी हो सकते हैं। सरकार में शामिल जीतन राम मांझी की पार्टी को भी एक मंत्री दिया जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष का पद जदयू के खाते में जा सकता है विभागों की बात करें तो अभी तक सामान्य प्रशासन और गृहविभाग को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है। आरजेडी गृह विभाग अपने पास रखना चाहता है जबकि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहते हुए इसे हमेशा से अपने पास रखे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पथ निर्माण विभाग सहित कई विभाग राजद के खाते में जाएगी।

Share on