लालू की 7 बेटियां में किसी का पति बिजनेसमैन तो कोई राजनेता, जानिए कितनी रईस हैं लालू लाड़लियां

Lalu yadav family: फिर से बिहार मे एक बार महागठबंधन की सरकार बन गयी है। हलाकि इस बार भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने है पर इस बार वे महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे है वही लालू यादव के छोटे बेटे तजेस्वी यादव उप मुख्यमंत्री बने है। ऐसे मे लोगो को लालू यादव के परिवार को लेकर काफी उत्सुकता है तो हम आज बात कर रहे हैं लालू प्रसाद यादव की, जो 9 बच्चों के पिता है। लालू प्रसाद यादव की 7 बेटियां और दो बेटे (Lalu Prasad Yadav Have 9 Kids) हैं।

लालू के बेटे तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं, लेकिन उनकी सात बेटियों के बारे में बेहद कम लोगों ने ही सुना है। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि लालू प्रसाद यादव की यह 7 बेटियां (Lalu Prasad Yadav 7 Daughter) कौन है और इन सभी का ब्याह राजनीति से लेकर बिजनेस वर्ल्ड के कौन से बड़े परिवारों (Lalu Prasad Yadav Daughter Marriage Details) में हुआ है।

whatsapp channel

google news

 

मीसा भारती

लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती है, जिनका जिक्र खबरों के गलियारों में भी सुनाई देता है। मीसा भारती की शादी सॉफ्टवेयर इंजीनियर शैलेश कुमार से साल 1999 में हुई थी। शैलेश कुमार अपनी खुद की कंपनी चलाते हैं और उनकी दो बेटियां दुर्गा और गौरी के अलावा एक बेटा भी है।

रोहिणी देवी

लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोशनी यादव का नाम भी कई बार खबरों के गलियारों में छा चुका है। रोहिणी देवी की शादी साल 2002 में बिहार के औरंगाबाद के दाउदनगर में राव रणविजय सिंह के बेटे राव समरेश सिंह से हुई थीष वह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है और तीन बच्चों के पिता हैं। रोशनी देवी अपने पूरे परिवार के साथ सिंगापुर में रहती हैं।

चंदा यादव

लालू प्रसाद यादव की तीसरी बेटी चंदा यादव की शादी साल 2006 में विक्रम सिंह से हुई थी। बता दे विक्रम सिंह इंडियन एयरलाइंस में बतौर पायलट कार्यरत है।

रागिनी यादव

लालू प्रसाद यादव की चौथी बेटी रागिनी यादव की शादी साल 2012 में राहुल यादव से हुई थी। बता दे राहुल यादव का राजनीति की दुनिया से खासा जुड़ा है। वह सपा नेता जितेंद्र यादव के बेटे हैं। जितेंद्र यादव ने हाल ही में सपा का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था, लेकिन बाद में उन्होंने फिर से सपा में वापसी कर ली।

हेमा यादव

लालू प्रसाद यादव की पांचवी बेटी हेमा यादव की शादी भी राजनीतिक परिवार में हुई थी। उनके पति का नाम विनीत यादव है और वह राजनीतिक पटल पर सक्रिय है।

अनुष्का यादव

लालू यादव की छठी बेटी अनुष्का यादव की शादी हरियाणा सरकार के मंत्री रह चुके अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीवी राव से हुई थी ।चिरंजीवी का परिवार राजनीति की दुनिया में सक्रिय है।

राजलक्ष्मी यादव

लालू यादव की सबसे छोटी लाड़ली राजलक्ष्मी यादव है। राजलक्ष्मी की शादी सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव से हुई है। बता दे वह फिलहाल लोकसभा सांसद हैं और उनका परिवार यूपी के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार के तौर पर जाना जाता है।

Share on