बिहार के सरकारी कर्मियों को नीतीश सरकार की सौगात, अब 23 बीमारियों के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

बिहार सरकार(Bihar Government) के कर्मियों के लिए गुड न्यूज़ है। सरकारी अफसरों और कर्मचारियों (Bihar Government Employee) और उनके अपनों के लिए इलाज कराना और भी आसान हो गया है। अब सरकार 15 के जगह पर 23 बीमारियों के इलाज पर खर्च राशि की प्रतिपूर्ति करेगी। इसका लाभ लगभग 4.5 लाख सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और उनके आश्रितों को होगा। चिकित्सा व्यय (Government Gave Expenses Of Patients Treatment) की प्रतिपूर्ति हेतु राज्य सरकार बहिर्वासी रोगों की लिस्ट में आठ और बीमारियों को शामिल करने का फैसला लिया है।स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव शैलेश कुमार (Shailesh Kumar) ने इस बाबत लेटर निकाला है।

Nitish Government Gave Expenses Treatment Of Patients

इन बीमारियों के इलाज खर्च का भुगतान करेगी सरकार

राज्य सरकार की ओर से समिति से मिली अनुशंसा पर मंथन के बाद पूर्व से शामिल 15 रोगों के जगह पर 8 और बीमारियों को चिकित्सा व्यय के लिए प्रतिपूर्ति की लिस्ट में शामिल करने का फैसला लिया गया। जिसमें अतिगलग्रन्थिता, क्रोहन रोग, लाइकेन प्लानस, रुमेटी गठिया, पार्किंसन रोग, मस्तिष्क पक्षाघात और पेल्विक इन्फ्लामेट्री रोग शामिल हैं। इलाज के लिए सरकार के कर्मियों को विभाग के स्तर से स्वीकृति लेनी होगी। इसके बाद ही बीमारी पर खर्च राशि की प्रतिपूर्ति सरकार करेगी।

Nitish Government Gave Expenses Treatment Of Patients

whatsapp channel

google news

 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार सरकार द्वारा सरकारी अफसरों और कर्मियों के लोग के उपचार के कड़ी में आने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति का प्रावधान 2006 के 2 जून से किया गया। इसके लिए कैंसर, कुष्ठ, टीबी, हर्ट की शल्य क्रिया के बाद की चिकित्सा पर खर्च, गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद की चिकित्सा पर खर्च, लिवर प्रत्यारोपण के बाद आने वाली खर्च को बहिर्वासी रोगों की लिस्ट में शामिल किया गया।

Nitish Government Gave Expenses Treatment Of Patients

बीमारियों के इलाज के खर्च की प्रतिपूर्ति के लिए बिहार सरकार से मांग उठती रही है। इसको देखते हुए गत वर्ष के अगस्त महीने में स्वास्थ्य सेवा के निदेशक प्रमुख के नेतृत्व में चार सदस्यीय बहिर्वासी चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति सरलीकरण कमेटी गठित कर उनसे अनुशंसा सहित रिपोर्ट तलब की गई।

Share on