बिहार: छह जुलाई से चरणबद्द तरीके से खुलने लगेंगे स्कूल-कॉलेज, जाने सबसे पहले क्या खुलेगा !

बिहार में अनलॉक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। धीरे-धीरे बाजार को कुछ शर्तों के साथ खोलने के बाद अब शिक्षण संस्थान भी खुलने की खबर आई है। अब जब राज्य की स्थिति सामान्य हो गई है तो 6 जुलाई से राज्य के सभी शिक्षण संस्थान चरणबद्ध तरीके से खोल जाने की बात कही जा रही है।

 राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि अब स्थितियां में काफी सुधार हो रहा है तो बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ शर्तों के साथ सरकारी और निजी स्कूल कॉलेज खोलें जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी बच्चों को सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बच्चों की जान जोखिम में डाल शिक्षण संस्थान नहीं खोले जाएंगे।

6 जुलाई के बाद सबसे पहले चरणबद्ध तरीके में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय खोले जाएंगे वहीं दूसरे चरण में माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय जो कि कक्षा 9 से 12वीं तक के हैं उन्हें खोलने की बात कही है। इसके बाद तीसरे चरण में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय कक्षा 1 से लेकर 8 तक के के बीच केविद्यालय को खोलने की बात कहीं गई है।

शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर भी गाइडलाइन जारी किया जाएगा। 1 दिन में केवल 50 फ़ीसदी ही विद्यार्थी क्लास आ पाएंगे, बाकी के 50 फ़ीसदी अगले दिन क्लास आएंगे। सभी जिलों में इस प्रोटोकॉल को पालन किया जाएगा। जैसा कि पिछले 1 सालों से लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है और बच्चों की पढ़ाई इस वजह से काफी बर्बाद हो रही है।इसे लेकर शिक्षा मंत्रालय काफी गंभीर हैं।

whatsapp channel

google news

 

पढ़ाई काफी बाधित हुई है

उन्होंने कहा कि हम शिक्षण संस्थान इसलिए भी खोलना चाहते हैं क्योंकि कई दिनों से स्कूल कॉलेज समेत कई शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं, इससे बच्चों की पढ़ाई  काफी बाधित हुई है। विशेषकर छोटे-छोटे बच्चों का पढ़ाई का सिलसिला टूट गया है,  जिसे फिर से पटरी पर लाना काफी एक कठिन कार्य है। उच्च कक्षाओं के विद्यार्थियों का अपनी पढ़ाई के प्रति एक जिम्मेदारी होती है लेकिन छोटे-छोटे बच्चों का उनके पढ़ाई का जिम्मेदारी शिक्षकों पर ही होती है। इस वजह से इन बच्चों की पढ़ाई काफी नुकसान हुआ है।

Share on