बिहार: इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, यहां आपके हर सवाल का जवाब मिलेगा

बिहार विश्वविद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की ओर से इंटर और मैट्रिक (Bihar Board Guideline for Inter Matric Exam) की परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है, जिसके तहत परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के सभी सवालों के जवाब उन्हें मिल जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर सर्दी जुकाम एवं बुखार से पीड़ित परीक्षार्थियों को बैठने के लिए एक अलग ही जगह की व्यवस्था की जाएगी। बीमार परीक्षार्थियों को बैठाने के लिए विशेष हॉल की व्यवस्था के तहत बिहार बोर्ड (Bihar Board Exam) काम कर रहा है, ताकि अन्य परीक्षार्थियों में उनकी बीमारी का संक्रमण न फैले। बिहार बोर्ड की गाइड (Bihar Board Exam Guideline) में परीक्षार्थियों के लिए क्या कुछ जरूरी जानकारी है आइए डिटेल में बताएं।

बोर्ड की ओर से गाइडलाइन जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए यह जानकारी साझा की है कि परीक्षा केंद्रों पर कोरोनावायरस नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। परीक्षा के लिए बोर्ड ने मार्गदर्शिका भी जारी की, जिसके तहत बोर्ड ने परीक्षा केंद्र अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि हर परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की कुल संख्या से 5 फ़ीसदी अधिक मास्क की व्यवस्था की जाए। ऐसा इसलिए कि अगर कोई छात्र मास्क पहनकर नहीं आता तो उसे स्कूल की ओर से तत्काल मास्क मुहैया कराया जा सके।

whatsapp channel

google news

 

मास्क और दूरी है जरूरी- बिहार बोर्ड

इसके साथ ही परीक्षा शुरू होने से पहले सभी कमरों को सैनिटाइज भी किया जाएगा। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने से पहले सेंटर को फिर से सैनिटाइज किया जाना जरूरी है। इसके साथ ही सर्दी, बुखार और खांसी के लक्षण वाले परीक्षार्थियों के लिए अलग जगह की व्यवस्था की जाएगी।

एक बेंच पर 2 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन किया जा सके। ऐसे में अगर कमरों की संख्या पर्याप्त नहीं होगी तो परीक्षार्थियों को बरामदे में भी बैठाने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही पंडाल लगाकर भी परीक्षार्थियों को बैठाया जा सकता है। गाइडलाइन के तहत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में ना बैठने या परीक्षा देने से रोकने की कोई बात नहीं कही गई है।

गौरतलब है कि बिहार में मौजूदा समय में 52 लाख किशोरों का टीकाकरण 7 दिनों के भीतर किया गया है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने तकरीबन 37% किशोरों का टीकाकरण किया है। वह इस मामले में राष्ट्रीय औसत 52% है, जिसके आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने 17 दिनों में 83.46 लाख किशोरों में से 31 लाख को कोविड-19 टीके लगाए हैं।

Share on