अपनी बहन के मौत के दिन जॉनी लीवर ने किया था स्टेज पर परफॉर्म, इंटरव्यू में बयां किया दर्द

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnny Lever) आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। उन्होंने अपने जबरदस्त कॉमेडी से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है। बिना किसी गॉडफादर के जॉनी लीवर ने ना सिर्फ इंडस्ट्री में नाम कमाया बल्कि टॉप कॉमेडियन के लिस्ट में भी शुमार हुए। हालांकि इस उच्चाइयों तक पहुंचने के लिए जॉनी लीवर ने बहुत कड़ी मेहनत की है। फिल्मों में आने से पहले वह स्टेज पर परफार्म किया करते थे। फिर धीरे-धीरे उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती चली गई और वह देखते ही देखते कॉमेडी के बादशाह बन गए। जॉनी लीवर अपने काम के प्रति इतने दीवाने थे कि उन्होंने अपनी बहन के निधन वाले दिन भी स्टेज शो किया था।

बहन के निधन के दिन भी दिया था परफॉरमेंस

जी हां और इस बात का खुलासा खुद जॉनी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। एक मीडिया हाउस को दिए गए अपने इंटरव्यू में जॉनी लीवर ने बताया था कि उनके घर पर उनकी बहन की लाश पड़ी हुई थी और उन्होंने उसी दिन शो में परफॉरमेंस (Johnny lever gave performance on the day of his sister’s death) दी थी। जॉनी ने इंटरव्यू में बताया, ‘मेरी बहन का निधन हो गया था और मुझे एक शो करना था। मैं इस भरोसे में था कि मेरा शो रात 8 बजे है। लेकिन फिर अचानक मेरा दोस्त आया और कहा जॉनी भाई शो कैंसिल कर दिया? मैंने कहा, नहीं, शो तो रात 8 बजे है। उसने कहा कि शो शाम को 4 बजे है। कॉलेज का फंक्शन है। मैंने कहा, अरे बाप रे।’

Johnny lever

whatsapp channel

google news

 

टैक्सी में बदले थे जॉनी ने कपड़े

जॉनी लीवर (Johnny Lever) ने आगे कहा, “अब घर पर सब रो रहे हैं और मैंने वहां से अपने कपड़े लिए और चुपके से निकल गया। मैंने टैक्सी में ही कपड़े बदले थे क्योंकि उस वक़्त मेरे पास कार नही थी। फिर मैं कॉलेज पहुंचा। अब कॉलेज के स्टूडेंट अपने मूड में रहते हैं। उस दिन मेरे लिए परफॉर्म करना काफी मुश्किल था। उस दिन मैंने परफॉर्मेंस कैसे दी, यह केवल ऊपरवाला ही बता सकता है। वह कहां से हिम्मत देता सिर्फ वही जानता है। ये लाइफ है, यहां पर कुछ भी हो सकता है। हमें हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए।

शिल्पा शेट्टी के साथ आखिरी बार आये थें नजर

बात करें जॉनी लीवर के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने अबतक के अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर दर्शकों को खूब हंसाया है। वही वह आखिरी बार फ़िल्म ‘हंगामा 2’ में परेश रावल (Paresh Rawal), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), मिजान जाफरी (Mijan Zafri), राजपाल यादव (Rajpal Yadav) और आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) के साथ बड़े पर्दे पर नजर आए थे। हालांकि डायरेक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म को दर्शकों की ओर से कुछ खास रिस्पांस नही मिला था। आपको बतादें कि साल 2003 में आई सुपरहिट फिल्म ‘हंगामा’ के इस सीक्वल के साथ एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी सालों बाद फिल्मों में वापसी की थी।

Share on