Train Accident: बालासोर ट्रेन की टक्कर में ड्राइवर और गार्ड का क्या हुआ हाल? सामने आई बड़ी जानकारी

Balasore Train Accident: उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद हर कोई हैरान है. इस भयानक हादसे में जहां 225 से अधिक लोगों की मौत हो गई, वहीं 900 लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेल मंत्रालय ने इस हादसे के कारण को जानने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। वही सीबीआई से भी इसे जांच कराने की सिफारिश की गई है। हादसे के बाद हर कोई यह जानना चाह रहा है कि इस ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड का क्या हाल हुआ? तो आइए इस बारे में हम आपको बताते हैं…

ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड का क्या हुआ हाल

इस हादसे के बाद हर लोगों के मन में यह बात घूम रहा है कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड का क्या हाल  हुआ, वह किस स्थिति में है? तो हम आपको बता दें कि हादसे में दो रेलगाड़ियों के ड्राइवर और गार्ड घायल हैं, दोनों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी का इंजन चालक बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि घायल सूची में कोरोमंडल एक्सप्रेस के लोको पायलट और उनके सहायक के साथ-साथ गार्ड तथा बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के गार्ड भी शामिल है।

आज दुर्घटना वाली जगह से वंदे भारत गुजरी

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड तथा बेंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस के गार्ड को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। इस बीच हादसे के बाद हाई स्पीड ट्रेन हावड़ा पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को बालासोर से गुजरी। अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार को सुबह करीब 9:30 बजे बहानागा बाजार स्टेशन को पार किया। अधिकारियों ने  बताया कि रेल मंत्रालय अश्वनी वैष्णव दुर्घटना स्थल पर मौजूद थे और उन्होंने तेज गति वाली ट्रेन को पास करने पर चालक की तरफ अपना हाथ हिलाया।

आपको बता दें कि रविवार रात को ही पटरी ठीक करने का काम पूरा कर लिया गया था। रविवार रात को ही करीब रात 10:40 पर राउरकेला इस्पात संयंत्र तक कोयले से लदी एक मालगाड़ी भीपटरी से धीरे-धीरे गुजरी थी। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को बालासोर में बहानागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास करीब 7:00 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस मुख्य लाइन से भटक लूप लाइन में प्रवेश कर वहां पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे की चपेट में बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन भी आ गई थी। जांचकर्ता टीम तीन ट्रेनों को आपस में टकराने की घटना के पीछे संभवत मानवीय भूल,सिग्नल की नाकामी की वजह  आदि कारण तलाश रही है।

whatsapp channel

google news

 
Share on