Bajaj Pulsar: मार्केट में फिर छा जाएगा बजाज पल्सर, लॉंच हुए दो नए अपडेटेड वर्जन, जानिए खासियत

Bajaj Pulsar: बजाज की बाइक पल्सर काफी ज्यादा पसंद की जाती है. Pulsur NS200 को लॉन्च करने के कुछ दिन बाद अब कंपनी ने अपने अपडेटेड NS160 और NS 200 दोनों को रिवील कर दिया है. आईए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स.

2024 मॉडल बजाज पल्सर NS160 और NS200 मे मिलने वाली नई एलइडी हैडलाइट नए एनएस मॉडल में एक आकर्षक बदलाव किया गया है जो 2012 के समान ही है. इसके चारों तरफ से डीआरएल इलेक्ट्रिक बोल्ट सेप दिया गया है जो बहुत सुंदर दिखता है. बजाज पल्सर NS160 और NS200 मे एलईडी इंडिकेटर दिया गया है जो कि बड़े पल्सर N250 मैं देखने को मिला था.

मिलेंगे कई अपडेटेड फीचर्स

अपडेटेड स्विचगियर के साथ NS160 और NS200 मैं मिलने वाले डिजिटल डैशबोर्ड अब पल्सर NS मे भी शामिल किया गया है. नया डिजिटल डिसप्ले यूजर्स को ऑफिशियल बजाज राइट कनेक्ट एप का उपयोग करके अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट करने की सुविधा भी प्रदान करता है, इसका सबसे ज्यादा उपयोग इनकमिंग कॉल को रिसीव और रिजेक्ट करने और नोटिफिकेशन अलर्ट प्राप्त करने में किया जा सकता है.

Also Read:Bihar News: बिहार के 58 लाख परिवार को मिलगा 5 लाख का कैशलेस इलाज, कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई होगी बंद

whatsapp channel

google news

 

जानिए इसकी कीमत और इंजन का डिटेल्स: Bajaj Pulsar

अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि इन दोनों मॉडल को उसकी मौजूदा कीमत 1.37 लख रुपए और 1.46 लाख से थोड़े प्रीमियम प्राइस पर लॉन्च किया जा सकता है. मौजूदा पल्सर NS200 मे 4 बल्ब और तीन स्पार्क प्लग मिलता है और साथ ही 19 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कॉल इंजन मिलता है.6स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा यह इंजन 9750 rpm पर 24.1bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 8000rpm पर 18.7 nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Share on