Sunday, September 24, 2023

पहले से शादीशुदा निकली आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ, साथ में है एक बच्चे की मां

Ashish Vidyarthi And Rupali Barua, Who is Rupali Barua: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक दमदार विलियन के तौर पर अपनी पहचान खड़ी करने वाले 57 साल के आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को अचानक शादी कर सभी को चौंका दिया है। आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दे दोनों ने इंटिमेट वेडिंग की थी। शादी में कुछ खास लोग ही शामिल हुए थे। आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी रूपाली बरुआ को लेकर गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। हर कोई रुपाली बरूआ के बारे में जानना चाहता है। रुपाली क्या करती है, कहां रहती है और आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ की प्रेम कहानी कहां से शुरू हुई? ऐसे में आइए हम आपको इस बारे में डिटेल में बताते हैं।

ये भी पढ़ें- 60 साल के आशीष विद्यार्थी ने रचाई दूसरी शादी; जानिए कौन है पहली पत्नी और कितना बड़ा है बेटा

कौन है आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी रूपाली बरुआ?

रुपाली बरुआ 50 साल की है और असम के गुवाहाटी में रहती है। पेशे से वह एक फैशन स्टोर चलाती है। कोलकाता में रुपाली बरुआ का अपना खुद का एक फैशन स्टोर है। बता दें रूपाली बरुआ और आशीष की प्रेम कहानी भी एक फैशन इवेंट के दौरान ही शुरू हुई थी। हालांकि अभी आशीष विद्यार्थी ने अपनी और रूपाली की प्रेम कहानी को लेकर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि वह एक लंबी कहानी है, जिसे वह कभी फुर्सत में सुनाएंगे।

whatsapp

शादीशुदा है रुपाली बरुआ

आशीष विद्यार्थी की तरह ही रुपाली बरुआ भी शादीशुदा है। दरअसल रूपाली बरुआ ने पहली शादी मीतम बरुआ से की थी। वह अब इस दुनिया में नहीं है। दोनों की एक बेटी है जो अभी टीनेज है। बता दे रूपाली बरुआ अपने पहले पति के साथ इंग्लैंड में रहा करती थी। वहां पर दोनों एक क्लॉथिंग ब्रांड चलाते थे, लेकिन इस क्लॉथिंग ब्रांड को उन्हें 2 साल के अंदर ही बंद करना पड़ा। वहीं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बाद उनके पति का इंग्लैंड में ही निधन भी हो गया। इसके बाद रुपाली अपनी बेटी को लेकर भारत वापस लौट आई।

ये भी पढ़ें- दूसरी पत्नी रूपाली से 10 गुना ज्यादा अमीर हैं आशीष विद्यार्थी, जाने दोनों के संपत्ति का अंतर

google news

भारत वापस आने के बाद रूपाली ने यहां पर अपना खुद का एक क्लॉथिंग ब्रांड दोबारा से शुरू किया। रुपाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, जहां वह अक्सर अपनी बेटी के साथ बिताए खास पलों की तस्वीरों को भी साझा करती हैं। सोशल मीडिया पर इस समय रूपाली बरुआ और उनकी बेटी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।

बता दें रुपाली बरुआ की तरह ही आशीष विद्यार्थी का भी अपनी पहली पत्नी राजोशी बरुआ से एक बेटा है, जो 23 साल का है मौजूदा समय में वह अमेरिका में रहता है और वही जॉब करता है।

Kavita Tiwari
Kavita Tiwari
मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles