Thursday, June 8, 2023

60 साल के आशीष विद्यार्थी ने रचाई दूसरी शादी; जानिए कौन है पहली पत्नी और कितना बड़ा है बेटा

Ashish Vidyarthi first wife: बॉलीवुड के जाने-माने आशीष विद्यार्थी ने दूसरी शादी रचा ली है। उनकी दूसरी पत्नी का नाम रूपाली बरुआ है। वह असम की रहने वाली है और कोलकाता में बुटीक चलाती है। पर क्या आप आशीष विद्यार्थीकी  पहली पत्नी के बारे में जानते हैं ? क्या आप जानते हैं कि उनका 23 साल का बेटा भी है! अगर नहीं तो आइए आप हम आपको आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी, आशीष विद्यार्थी का बेटा, और उनकी फैमिली के बारे में डिटेल जानकारी बताते है…

जानिए कौन है आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी

आशीष विद्यार्थी ने अपनी पहली शादी 90’s में किए थे। आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी का नाम राजोश्री विद्यार्थी है। आशीष विद्यार्थी और उनकी पहली पत्नी का एक बेटा भी है जो साल 2000 में पैदा हुआ है। आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी राजोश्री विद्यार्थी रेडियो जॉकी का कम करती थी। इसके अलावा वह टाइम्स एफएम की प्रोड्यूसर भी रह चुकी है। इतना ही नहीं राजोश्री ने कई हिंदी फिल्मी और टीवी सीरियल में भी काम किया है। ‘सुहानी सी एक लड़की’ फिल्म और ‘इमली’ सीरियल काफी पॉपुलर रहा है।

ये भी पढ़ें- 60 साल के आशीष विद्यार्थी ने रचाई दूसरी शादी, जाने कौन है दुल्हन रुपाली बरुआ और क्या करती है?

आशीष विद्यार्थी की उम्र 60 साल है वही उनकी पहली पत्नी राजो श्री की उम्र 58 साल है । इसके अलावा उनके बेटे की बात करें तो   आशीष विद्यार्थी के बेटे का नाम अर्थ विद्यार्थी है जिसका जन्मदिन 15 नवंबर 2000 में पैदा हुआ था ऐसे मे आशीष विद्यार्थी के बेटे का उम्र 23 साल हुआ। अगर आप यह जानना चाह रहे हैं कि आशीष विद्यार्थी का बेटा क्या करता है तो बता दे कि आशीष विद्यार्थी का बेटा अमेरिका में रहकर अभी पढ़ाई कर रहा है और अपने पिता की तरह ही एक्टिव में आना चाहता है।

whatsapp-group

बेटे ने पिता की दूसरी शादी मे किया सपोर्ट

आशीष विद्यार्थी के बेटे अर्थ ने भी अपने पिता की दूसरी शादी में काफी सपोर्ट किया है। वहीं आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी रूपम बरुआ की बात करें तो रूपम बरुआ की उम्र 33 साल है। वह एक फैशन स्टोर की मालकिन है, एक बिजनेसमैन है।

google news

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,804FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles