99% लोग नहीं जानते Sunroof का सही इस्तेमाल, सिर्फ बाहर निकाल टशन मारने के लिए नहीं होती

Sunroof Uses, How to Use Sunroof In Car: बदलते दौर में लोगों के बीच कार को पसंद करने का नजरिया भी बदल गया है। आजकल लोग सनरूफ कार खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि सनरूफ मॉडल ट्रेंड का हिस्सा है। लोग सनरूफ का सही इस्तेमाल नहीं जानते। एक रिपोर्ट के मुताबिक 99% लोग ऐसे हैं जो कार के सनरूफ का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी सिर्फ सनरूफ का इस्तेमाल टशन दिखाने, चलती कार से बाहर निकलने जैसे कामों के लिए करते हैं, तो आइए हम आपको सनरूफ का सही इस्तेमाल क्या है? और क्या है इसके फायदे? और क्या है सनरूफ के नुकसान? इस बारे में डिटेल में बताते हैं।

कारों में क्यों दिया जाता है सनरूफ?

  • सनरूफ का इस्तेमाल कार में अलग-अलग तरीके के लिए किया जा सकता है।
  • सनरूफ के इस्तेमाल से एक तो आप नेचुरल लाइट का मजा ले सकते हैं, क्योंकि विंडो ग्लास के मुकाबले सनरूफ से ज्यादा रोशनी आती है।
  • वही सनरूफ वाली कार ने सनरूफ को खोल देने के बाद आप ताजी हवा का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
  • इसके साथ ही अगर आपकी कार काफी देर से धूप में खड़ी है, तो आप उसके सनरूफ को खोल कर उसे जल्दी ठंडा कर सकते हैं।
  • इतना ही नहीं सनरूफ के जरिए आप खुले आसमान का भी मजा ले सकते हैं।
  • इससे आपको कार के केबिन में नेचुरल हवा के कारण काफी आरामदायक सफर महसूस होता है।

सिर्फ टशन दिखाने के लिए नहीं होता सनरूफ

कार में दिए गए सनरूफ का इस्तेमाल अक्सर लोगों को टशन दिखाने के लिए करते हुए देखा गया है। सनरूफ के इस्तेमाल में सावधानी बरतना बहुत जरूरी होता है। साथ ही आपको उस वक्त तो खासतौर पर सचेत रहना चाहिए, जब आपके साथ कार में बच्चे बैठे हो। बच्चों को खेलते हुए या मस्ती करते हुए सनरूप से बाहर निकलने नहीं देना चाहिए। यह उनके जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आपातकालीन स्थिति में ब्रेक लगाने की वजह से सनरूफ से बाहर निकले बच्चे को भयानक चोट लगने का डर होता है। इतना ही नहीं उसकी जान पर भी बात बन सकती है। हार्ड ब्रेकिंग के समय सनरुफ से बाहर निकला हुआ व्यक्ति बाहर भी गिर सकता है। ऐसे में सनरूफ के इस्तेमाल के दौरान आपको खासतौर पर बचना चाहिए।

Kavita Tiwari